हैदराबाद:बिग बॉस तमिल का 8वां सीजन फैंस के लिए चिंता के साथ साथ और भी ज्यादा एक्साइटमेंट बढ़ा रहा है. निराशा इस बात की कि कमल हासन इस शो को होस्ट नहीं करने वाले हैं वहीं एक्साइटमेंट इस बात की कि अब शो को होस्ट कौन करेगा. फैंस शो के लिए नए होस्ट के अनाउंसमेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहीं अटकलें लगाई जा रही हैं कि सिलंबरासन टीआर इस अपकमिंग सीजन के लिए होस्ट हो सकते हैं.
कमल हासन की गैरमौजूदगी में सिलंबरासन टीआर बिग बॉस तमिल के 8वें सीजन को होस्ट कर सकते हैं. हमने इसे कंफर्म करने के लिए एक्टर की टीम से कॉन्टैक्ट किया. ईटीवी भारत को दिए एक बयान में मैनेजर ने इन अफवाहों को खारिज करते हुए कहा, 'सिम्बु द्वारा बिग बॉस तमिल 8 को होस्ट करने की खबर पूरी तरह से झूठी है. बिग बॉस टीम से किसी ने भी अभी तक हमसे संपर्क नहीं किया है.
मेगास्टार कमल हासन ने मंगलवार को अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट करके बताया कि वह अभी काफी बिजी हैं और कई कमिटमेंट्स उन्होंने दे रखे हैं इस वजह से बिग बॉस के अपकमिंग सीजन को होस्ट नहीं कर सकते. बिग बॉस तमिल के पूरे इतिहास में, हासन ने लगातार होस्टिंग की है.