दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

बिग बॉस तमिल 8: क्या कमल हासन की जगह सिलंबरासन टीआर करेंगे शो होस्ट, जानें सच्चाई - Bigg Boss Tamil 8 - BIGG BOSS TAMIL 8

Bigg Boss Tamil 8: जब से कमल हासन के शो होस्ट ना करने की खबर सामने आई है तब से बिग बॉस तमिल के 8वें सीजन को लेकर एक्साटमेंट और भी ज्यादा बढ़ गई है. फैंस जानना चाहते हैं कि शो को होस्ट कौन करेगा.

Bigg Boss Tamil 8
बिग बॉस तमिल 8 (ANI/ETV Bharat)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Aug 7, 2024, 7:52 PM IST

हैदराबाद:बिग बॉस तमिल का 8वां सीजन फैंस के लिए चिंता के साथ साथ और भी ज्यादा एक्साइटमेंट बढ़ा रहा है. निराशा इस बात की कि कमल हासन इस शो को होस्ट नहीं करने वाले हैं वहीं एक्साइटमेंट इस बात की कि अब शो को होस्ट कौन करेगा. फैंस शो के लिए नए होस्ट के अनाउंसमेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहीं अटकलें लगाई जा रही हैं कि सिलंबरासन टीआर इस अपकमिंग सीजन के लिए होस्ट हो सकते हैं.

कमल हासन की गैरमौजूदगी में सिलंबरासन टीआर बिग बॉस तमिल के 8वें सीजन को होस्ट कर सकते हैं. हमने इसे कंफर्म करने के लिए एक्टर की टीम से कॉन्टैक्ट किया. ईटीवी भारत को दिए एक बयान में मैनेजर ने इन अफवाहों को खारिज करते हुए कहा, 'सिम्बु द्वारा बिग बॉस तमिल 8 को होस्ट करने की खबर पूरी तरह से झूठी है. बिग बॉस टीम से किसी ने भी अभी तक हमसे संपर्क नहीं किया है.

मेगास्टार कमल हासन ने मंगलवार को अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट करके बताया कि वह अभी काफी बिजी हैं और कई कमिटमेंट्स उन्होंने दे रखे हैं इस वजह से बिग बॉस के अपकमिंग सीजन को होस्ट नहीं कर सकते. बिग बॉस तमिल के पूरे इतिहास में, हासन ने लगातार होस्टिंग की है.

फिलहाल दर्शक इस बात को लेकर एक्साइटेड हैं कि इस बार बिग बॉस 8वां सीजन कौन होस्ट करेगा. इसीलिए सब होस्ट के ऑफिशियल अनाउंसमेंट का इंतजार कर रहे हैं. बिग बॉस तमिल 8 को लेकर एक्साइटमेंट और भी तेज हो गया है कि आखिर शो को होस्ट कौन करेगा. अब ये तो वक्त ही बताएगा कि आगे क्या होता है. फिलहाल इंतजार करना ही एकमात्र विकल्प है.

वर्कफ्रंट की बात करें तो कमल हासन फिलहाल अपनी फिल्म कल्कि 2898 एडी की सफलता को एंजॉय कर रहे हैं. कमल हासन ने इस फिल्म में अपने रोल के लिए खूब चर्चा बटोरी. फिल्म में कमल के अलावा प्रभास, अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण जैसे सितारों ने खास रोल प्ले किया है. वहीं कमल हासन की इंडियन 2 भी 12 जुलाई को रिलीज हुई लेकिन फिल्म ने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details