दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

बिग बॉस 18 इस दिन से होगा शुरू, सलमान खान या अनिल कपूर जानें कौन करेगा होस्ट?, यहां पढ़ें डिटेल - Bigg Boss 18 - BIGG BOSS 18

Bigg Boss 18 UPDATES: बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 के बीच बिग बॉस (टेलीविजन) के 18वें सीजन पर बड़ा अपडेट आया है. बिग बॉस 18 कब से शुरू होने जा रहा है और क्या बिग बॉस ओटीटी 3 की तरह अनिल कपूर ही बिग बॉस 18 को होस्ट करेंगे या सलमान खान की होगी वापसी. यहां जानें.

Bigg Boss 18
बिग बॉस 18 (IMAGE- ANI)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 20, 2024, 10:31 AM IST

हैदराबाद : सलमान खान का मोस्ट पॉपुलर टीवी रियलिटी शो बिग बॉस के 18वें सीजन पर काम शुरू हो गया है. फिलहाल बिग बॉस ओटीटी का तीसरा सीजन धमाल मचा रहा है और इस बीच टीवी पर प्रसारित होने वाले बिग बॉस फॉर्मेट के 18वें सीजन ने सुर्खियां बटोर ली हैं. बिग बॉस ओटीटी 3 सलमान खान नहीं बल्कि अनिल कपूर होस्ट कर रहे हैं. वहीं, सलमान खान अगली ईद के लिए अपनी फिल्म सिकंदर की शूटिंग में बिजी हैं.

कब से शुरू होगा बिग बॉस 18?

सलमान खान के होस्ट वाले शो बिग बॉस के 18वें सीजन को लेकर भाईजान के फैंस एक्साइटेड हैं. ऐसे में बिग बॉस 18 के प्रसारण को लेकर अफवाहों का बाजार गर्म है. रिपोर्ट्स की मानें तो बिग बॉस सीजन 18 अक्टूबर 2024 में शुरू होने जा रहा है. कहना गलत नहीं होगा कि मई 2024 में शुरू हुई सिकंदर की शूटिंग अक्टूबर से पहले खत्म हो जाएगी.

वहीं, बिग बॉस की खबरों पर अपडेट देने वाले द खबरी ने अपने एक्स हैंडल पर बिग बॉस 18 के शुरू होने की अटकलों को तेज कर दिया है. इसके मुताबिक, बिग बॉस 18 या तो 18 सितंबर या फिर अक्टूबर के पहले अफ्ते में शुरू हो जाएगा. फिलहाल बिग बॉस के मेकर्स से इस पर कोई ऑफिशियल बयान नहीं आया है.

कौन होस्ट करेगा शो?

बता दें, बिग बॉस ओटीटी 3 को अनिल कपूर इसलिए होस्ट कर रहे हैं, क्योंकि सलमान खान सिकंदर बनाने में बिजी हैं. दूसरी तरफ अब अटकलें हैं कि बिग बॉस 18 को कौन होस्ट करेगा. बता दें, बीती मई में शुरू हुई मेगा एक्शन फिल्म सिकंदर की शूटिंग को अक्टूबर से पहले निपटाने पर काम हो सकता है. ताकि सलमान खान फिर से बिग बॉस होस्ट बनकर अपने फैंस का मनोरंजन कर सकें.

कब रिलीज होगी सिकंदर?

सलमान खान को पिछली बार फिल्म टाइगर 3 (2023) में देखा गया था. साल 2024 में सलमान के खाते में कोई फिल्म नहीं है और अब मार्च 2025 (ईद) के मौके पर सलमान खान की सिकंदर रिलीज होने जा रही है. वहीं, बिग बॉस ओटीटी 3 बीती 21 जून को शुरू हुआ था, जिसका फिनाले 4 अगस्त को होने वाला है. शो से अभी तक 5 कंटेस्टेंट बाहर हो चुके हैं. इसमें नीरज गोयत, मुनीषा, पौलोमी, पायल मलिक और दिल्ली की वड़ा पाव गर्ल चंद्रिका दीक्षित का नाम शामिल हैं.

ये भी पढे़ं :

'सिकंदर' में सलमान खान खुद करेंगे एक्शन सीन, 'भाईजान' ने बदला अपना रूटीन, इस दिन से शुरू हुई शूटिंग - Salman Khan


बॉलीवुड में 14 साल बाद वापसी करेंगी तृषा कृष्णन?, सलमान खान संग इस फिल्म में आएंगी नजर - Trisha Krishnan


जहीर-सोनाक्षी को एक करने में था सलमान खान का हाथ, यहां हुई थी कपल की पहली मुलाकात - Zaheer Sonakshi at Salman House


ABOUT THE AUTHOR

...view details