दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Bhool Bhulaiyaa 3 vs Singham Again: 28वें दिन 'रूह बाबा' की कमाई में आई गिरावट, फिर भी 'बाजीराव सिंघम' से आगे - BHOOL BHULAIYAA 3 VS SINGHAM AGAIN

'भूल भुलैया 3' और 'सिंघम अगेन' को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुए 28 दिन हो गए हैं. आइए जानते हैं फिल्म ने कितनी कमाई की.

Bhool Bhulaiyaa 3 vs Singham Again
'भूल भुलैया 3' और 'सिंघम अगेन' (IANS)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Nov 29, 2024, 9:06 AM IST

हैदराबाद: 'भूल भुलैया 3' और 'सिंघम अगेन' को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुए चार सप्ताह हो गया है. इन चार सप्ताह में फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की है. जहां कार्तिक आर्यन की फिल्म ने दुनियाभर में 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर ली है. वहीं भारत में भी दोनों ही फिल्में 250 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. कार्तिक आर्यन की हॉरर कॉमेडी और रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स के पास बॉक्स ऑफिस पर और कमाई करने के लिए यही सप्ताह बाकी है, क्योंकि अगले सप्ताह 5 दिसंबर को साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2 : द रूल' रिलीज होने वाली है. अल्लू अर्जुन की फिल्म का क्रेज काफी देखने को मिल रहा है. इससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि 'भूल भुलैया 3' और 'सिंघम अगेन' को बॉक्स ऑफिस पर 'पुष्पा 2' से कड़ी टक्कर मिलेगी.

'भूल भुलैया 3' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 28
कार्तिक आर्यन की 'भूल भुलैया 3' बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई है. अनीस बज्मी की निर्देशित इस फिल्म ने पहले हफ्ते में 168.86 करोड़ रुपये कमाए, उसके बाद दूसरे और तीसरे हफ्ते में क्रमशः 66.01 करोड़ रुपये और 25.98 करोड़ रुपये का बिजनेस किया. अब फिल्म के चौथे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की रिपोर्ट सामने आ गई है. फिल्म के चौथे सप्ताह की कुल कमाई 11.42 करोड़ रुपये रही है. जिसमें से फिल्म ने 28वें दिन 92 लाख रुपये की कमाई की है. इस तरह 'भूल भुलैया 3' ने भारत में कुल 270.98 करोड़ रुपये कमाए हैं.

'सिंघम अगेन' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 28
रोहित शेट्टी की निर्देशित 'सिंघम अगेन' ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की थी, लेकिन तीसरे सप्ताह से इसकी कमाई में गिरावट आई. यह गिरावट चौथे सप्ताह में भी बरकार रही. सैकनिक्ल की शुरुआती अनुमानों के अनुसार, फिल्म ने अपने चौथे गुरुवार को लगभग 53 लाख रुपये कमाए. फिल्म ने अपने पहले सप्ताह में अनुमानित 186.60 करोड़ रुपये की कमाई करते हुए बॉक्स ऑफिस पर अपनी शुरुआत की. इसके बाद दूसरे सप्ताह में 54.61 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया.

इसने तीसरे सप्ताह में लगभग 18.83 करोड़ रुपये का बिजनेस किया. गुरुवार के कलेक्शन के साथ अब फिल्म की चौथे सप्ताह की अनुमानित कुल कमाई 6.43 करोड़ रुपये हो गई है. इस तरह सिंघम अगेन भारतीय बॉक्स ऑफिस पर कुल 266.07 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है.

बॉक्स ऑफिस पर इन से टकरा रही हैं दोनों फिल्में
दिवाली के त्यौहारी सीजन में सिनेमाघरों में आई अजय देवगन की 'सिंघम अगेन' और कार्तिक आर्यन की 'भूल भुलैया 3' को दूसरे हफ्ते में 'द साबरमती एक्सप्रेस' और 'ग्लैडेटर 2' समेत अन्य नई रिलीज का सामना करना पड़ रहा है. इसके बाद भी दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छे तरह से रन कर रही हैं.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details