दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'भूल भुलैया 3' बनी कार्तिक आर्यन के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म, एक्टर ने अपनी इन फिल्मों को पछाड़ा - BHOOL BHULAIYAA 3 BOX OFFICE

'भूल भुलैया 3' कार्तिक आर्यन के करियर की अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म बन गई है. इसने पहले दिन इतनी कमाई की है.

Bhool Bhulaiyaa 3 Box Office Day 1
भूल भुलैया 3 बॉक्स ऑफिस डे 1 (Movie Poster)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Nov 2, 2024, 10:40 AM IST

हैदराबाद : कार्तिक आर्यन, तृप्ति डिमरी, विद्या बालन और माधुरी दीक्षित स्टारर हॉरर कॉमेडी फिल्म भूल भुलैया 3 ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन धमाका कर दिया है. 'भूल भुलैया 3' ने बॉक्स ऑफिस पर सिंघम अगेन के सामने कम, लेकिन मोटी कमाई की है. 'भूल भुलैया 3' कार्तिक आर्यन के अब तक के करिय की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म साबित हुई है. 'भूल भुलैया 3' से बॉक्स ऑफिस पर अब कार्तिक आर्यन के रूल करने का बारी है. वहीं, अजय देवगन की कॉप एक्शन फिल्म सिंघम अगेन के साथ दिवाली के मौके पर रिलीज हुई 'भूल भुलैया 3' ने पहले दिन कितना कलेक्शन किया है और कार्तिक आर्यन की टॉप ओपनिंग फिल्में कौनसी हैं आइए जानते हैं.

'भूल भुलैया 3' की पहले दिन की कमाई

कार्तिक आर्यन, तृप्ति डिमरी, माधुरी दीक्षित और विद्या बालन स्टारर हॉरर फिल्म भूल भुलैया के लिए पहले दिन थिएटर में 75.30 फीसदी ऑक्यूपेंसी रेट दर्ज हुआ. यह हिंदी स्क्रीनिंग का है. सुबर के शो में 50.67 फीसदी और शाम के शो में 83.90 फीसदी ऑक्यूपेंसी रेट मिला. सैकनिल्क के अनुसार, भूल भुलैया 3 ने पहले दिन 35.50 करोड़ रुपये से खाता खोला है. वहीं, फिल्म ने एडवांस बुकिं में 16 करोड़ रुपये कमाए थे.

फिल्म कोलकाता में सबसे ज्यादा (95 फीसदी) देखी गई है. इसके बाद दिल्ली एनसीआर (94 फीसदी), चंडीगढ़ (93 फीसदी), भोपाल (90 फीसदी), मुंबई (88 फीसदी) और अहमदाबाद (85 फीसदी) देखी गई है. फिल्म भूल भुलैया 3 देशभर की 10 हजार स्क्रीन पर देखी गई है. बता दें, भूल भुलैया 2 ने पहले दिन 14.11 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. वहीं, अब कार्तिक आर्यन की फिल्म भुल भुलैया 3 उनके बिगेस्ट ओपनर फिल्म बन गई है.

कार्तिक आर्यन की टॉप ओपनिंग फिल्में

भूल भुलैया 2- 14.11 करोड़

लव आजकल 12 करोड़

सत्य प्रेम की कथा- 9.25 करोड़

पति पत्नी और वो- 9.10 करोड़

लुका छिपी- 8.01 करोड़

ABOUT THE AUTHOR

...view details