पटना:जब से भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति सिंहके बीच रिश्ते ठीक हुए हैं, तब से उनके समर्थक गुड न्यूज का इंतजार कर रहे हैं. इस बीच भोजपुरी स्टार की पत्नी ज्योति सिंह ने एक वीडियो शेयर किया है, जिससे चर्चा तेज हो गई है कि क्या पवन सिंह पापा बन गए हैं?
पवन सिंह की पत्नी ने दी गुड न्यूज:भोजपुरी स्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर नया वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें उनकी गोद में एक छोटा सा बच्चा है. इस वीडियो को देखकर कयास लगने लगे हैं कि पवन सिंह और ज्योति सिंह के घर नया मेहमान आया है. दोनों माता-पिता बन गए हैं. फैंस की ओर से जमकर प्रतिक्रिया भी आने लगी है.
ज्योति सिंह की गोद में कौन है?: हालांकि पवन सिंह की पत्नी ने जो वीडियो पोस्ट किया है, उसके कैप्शन में उन्होंने लिखा 'मासी-बेटा'. इसका मतलब साफ है कि पवन सिंह पिता नहीं बने हैं, बल्कि ज्योति सिंह की बहन को बच्चा हुआ है. इस तरह से पवन और ज्योति वास्तव में मौसा-मौसी बने हैं. हालांकि इस गुड न्यूज के बाद भी फैंस दोनों को खूब बधाइयां दे रहे हैं.
6 साल पहले हुई थी पवन-ज्योति की शादी: पवन सिंह और ज्योति सिंह की शादी साल 2018 में हुई थी. हालांकि शादी के कुछ साल बाद ही दोनों के रिश्तों में खटास आ गई और बात तलाक तक पहुंच गई. अदालती कार्रवाई के बीच इसी साल दोनों के बीच सुलह हुई है. काराकाट में ज्योति ने पवन सिंह के लिए खूब चुनाव प्रचार भी किया था. आपको बताएं कि 38 वर्षीय पवन की पहली शादी 2014 में प्रिया कुमारी सिंह से हुई थी लेकिन एक साल के अंदर ही उन्होंने मुंबई स्थित आवास पर खुदकुशी कर ली थी.