बिहार

bihar

ETV Bharat / entertainment

CCL के 10वें सीजन के लिए भोजपुरी दबंग तैयार, लॉन्च हुई टीम की नई जर्सी - भोजपुरी दबंग के कप्तान मनोज तिवारी

Celebrity Cricket League 2024: सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग 2024 की शुरूआत कल से हो रही है. इसको लेकर सेलिब्रिटी खिलाड़ियों में गजब का उत्साह देखा जा रहा है. सीसीएल का आगाज 23 फरवरी को होगा. भोजपुरी दबंग ने अपनी जर्सी लॉन्च की है. पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 22, 2024, 2:19 PM IST

पटना:सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग 2024 के 10वें सीजन के लिए भोजपुरी दबंग की जर्सी वाराणसी में रिलीज कर दी गई है. इस अवसर पर सांसद सह गायक भोजपुरी दबंग के कप्तान मनोज तिवारी के साथ सुपरस्टार खेसारी लाल यादव, भोजपुरी दबंग की ब्रांड एंबेसडर अक्षरा सिंह, पाखी हेगड़े के साथ ऑनर निदेशक कनिष्क शील, सुशील शर्मा और विकास सिंह मौजूद रहे. इस बार भोजपुरी दबंग की टीम नए अंदाज नई फ्रेंचाइजी भारत राइजिन के साथ नजर आने वाली है.

10वां सीजन भोजपुरी दबंग के लिए खास: इस बार भोजपुरी दबंग की जर्सी पर भारत राइजिन की मुहर लगी है. कप्तान एक्टर मनोज तिवारी ने कहा कि सीसीएल के 10वें सीजन में भोजपुरी दबंग के लिए खास होने वाला है. इसकी शुरुआत हो चुकी है और इस कड़ी में नई जर्सी भी आ गई है, जो हमारी टीम के मनोबल को ऊंचा करने का काम करेगी. एक्टर खेसारी लाल यादव ने भी इस अवसर पर भोजपुरी दबंग की टीम को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है.

सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग 2024

"उम्मीद करता हूं कि नई फ्रेंचाइजी के साथ इस बार सीसीएल में हम नया कीर्तिमान स्थापित करेंगे. सीसीएल के इस सफर में हमसफर बनने के लिए हम भारत राइजिन के शुक्रगुजार हैं."-एक्टर मनोज तिवारी, कप्तान, भोजपुरी दबंग

सीसीएल में बेहतर हुआ भोजपुरी दबंग का प्रदर्शन: पाखी हेगड़े ने कहा कि भारत राइजिन के साथ मिलकर भोजपुरी दबंग इस बार सीसीएल में ट्रॉफी पर कब्जा करने के लिए मैदान में उतरेगी. इसके लिए खिलाड़ी मैदान पर जमकर पसीना बहा रहे हैं. अक्षरा सिंह ने कहा कि सीसीएल में भोजपुरी दबंग का प्रदर्शन निखरा है. इस बार कोशिश ट्रॉफी जीतने की होगी, इसके लिए संकल्प के साथ मैदान में उतरेंगे. भोजपुरी दबंग में दम है और भारत राइजिन उसके जज्बे को फौलाद बनाने का काम करेगी.

"भोजपुरी दबंग की पूरी टीम को ढेर सारी बधाई एवं शुभकामनाएं. हमारी टीम पूरी तैयारी के साथ यह सीजन खेलेगी."-खेसारी लाल यादव, अभिनेता

आठ अलग-अलग फिल्म उद्योगों की टीम:बता दें कि सीसीएल 10 में इस बार भोजपुरी दबंग के साथ भारत राइजिन का समन्वय चर्चा में है, जहां भारत राइजिन खेल और मनोरंजन इंडस्ट्री में अपने कदम रख चुकी है. वहीं भोजपुरी दबंग को भारत राइजिन के रूप में एक मजबूत फ्रेंचाइजी मिला है, जिसके ऑनर निदेशक कनिष्क शील, सुशील शर्मा, सुशील मलिक और राहुल मिश्रा हैं. सीसीएल एक क्रिकेट लीग है जो देश के आठ अलग-अलग फिल्म उद्योगों का प्रतिनिधित्व करते हुए आठ टीमों को एक साथ लाती है.

पढ़ें-CCL 2024 : शारजाह में होगा सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग, मनोज तिवारी की कप्तानी में उतरेंगे भोजपुरी दबंग

ABOUT THE AUTHOR

...view details