चैन्नई : पॉपुलर म्यूजिशियन इलैयाराजा की नेशनल अवार्ड विनर, गायिका और संगीतकार बेटी भवतारिणी का बीते गुरुवार कैंसर के चलते 47 साल की उम्र में निधन हो गया. गौरतलब है कि भवतारिणी ने पड़ोसी मुल्क श्रीलंका में अंतिम सांस ली. भवतारिणी के निधन साउथ फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन और तेलंगाना के राज्यपाल तमिलिसाई साउंडराजन, पुड्डुचेरी के उप-राज्यपाल और कई बड़ी हस्तियों ने भवतारिणी के निधन पर शोक व्यक्त किया है. अब साउथ सुपरस्टार कमल हासल, एक्टर विशाल समेत कई साउथ कलाकारों ने भवतारिणी के निधन पर दुख प्रकट कर श्रद्धांजलि दी है.
भवतारिणी के निधन पर साउथ सुपरस्टार कमल हासन ने एक्स हैंडल पर तमिल भाषा में दुखभरा नोट लिख शोक व्यक्त किया है. वहीं, जवान और साउथ की कई फिल्मों में अपने हिट म्यूजिक से मशहूर संगीतकार अनिरुद्ध ने भी भवतारिणी के निधन पर एक्स हैंडल पर एक पोस्ट में दुख प्रकट करते हुए लिखा है, शॉक्ड और दुखी..भवतारिणी की आत्मा को शांति मिले, आपके परिवार और दोस्तों के प्रति मेरी संवेदनाएं.