दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

थलापति विजय से पहले एक्टिंग छोड़ राजनीति में आ चुके ये साउथ-बॉलीवुड स्टार्स, जानें किसका हुआ बेड़ा पार - THALAPATHY VIJAY POLITICS

विजय से पहले कई साउथ सिनेमा और बॉलीवुड स्टार्स ने राजनीति ज्वॉइन की. जानें किस-किस एक्ट्रेस की राजनीति में चमकी किस्मत

Thalapathy Vijay
थलापति विजय (ETV Bharat)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Oct 28, 2024, 4:05 PM IST

Updated : Oct 28, 2024, 4:16 PM IST

हैदराबाद: साउथ सुपरस्टार थलापति विजय को लेकर कहा जा रहा है कि एक्टर ने राजनीति में आने के लिए अपनी मोटी सैलरी और हिट करियर को लात मार दी है. बीते दिनों विजय ने अपनी पहली राजनीतिक रैली की, जिसमें जनता का ऐसा सैलाब आया कि देखने वालों के होश उड़ गए. विजय ने मौजूदा साल में ही अपनी पार्टी तमिलगा वैत्री कझगम का एलान कर पॉलिटिक्स ज्वॉइन की थी. वहीं, अब विजय ने तमिलनाडु विधानसभा चुनाव 2026 के लिए कमर कस ली है. राजनीति में विजय कितने सफल होंगे, विधानसभा चुनाव से पता चल जाएगा. वहीं, विजय अकेले ऐसे स्टार नहीं हैं, जो फिल्म इंडस्ट्री छोड़ राजनीति में आए हैं.

थलापति विजय

थलापति ने अपनी पहली राजनीतिक रैली में फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने की खबरों पर कहा है, मैं अपना हिट करियर और मोटी कमाई वाली सैलरी को छोड़ आपके पास आया हूं, जनता की सेवा करने आया हूं'. विजय की पिछली फिल्म GOAT रिलीज हुई थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर राज किया था. वहीं, विजय की एक और फिल्म है, जिसके बाद वह फिल्मों में दिखाई नहीं देंगे. विजय ने साल 1992 में बतौर एक्टर नाल्यैया थिरपू से फिल्मों में कदम रखा, लेकिन इससे पहले वह 1984 से 1992 तक 6 फिल्मों में बाल कलाकर के तौर पर देखे जा चुके हैं.

एमजीआर (IANS)

एमजीआर

तमिल सिनेमा के सुपरस्टार एमजी रामाचंद्रन ने 80 के दशक में फिल्म इंडस्ट्री को छोड़ राजनीति में हिट करियर तय किया था. वह तमिलनाडु के दो बार मुख्यमंत्री रह चुके हैं.

जयललिता

तमिल सिनेमा की सुपरहिट एक्ट्रेस जयललिता ने राजनीति में लंबा सफर तय किया था. वह देश की राजनीति में अहम योगदान देने वाले दिग्गज राजनेता और एक्टर एमजीआर के नक्शे कदम पर चली थी. साल 1980 में फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने के बाद उन्होंने राजनीति में संघर्ष किया और फिर तमिलनाडु की मुख्यमंत्री बनीं. AIADMK की पूर्व प्रमुख का 5 दिसंबर 2016 को निधन हो गया था.

विजयकांत (IANS)

विजयकांत

तमिल सिनेमा के टॉप एक्टर रह चुके विजयकांत ने साल 2011 में अभिनय की दुनिया को टाटा-बाय-बाय कर दिया था. वह एक विधायक रह चुके हैं. 28 दिसंबर 2023 में उनका देहांत हो गया था.

दिव्या स्पंदना (रम्या)

कन्नड़ सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री दिव्या स्पंदना ( रम्या) ने साल 2011 में फिल्म इंडस्ट्री से राजनीति में आने के लिए किनारा कर लिया था. वह कर्नाट की मांड्या सीट से लोकसभा सांसद रह चुकी हैं. रम्या के मौत की झूठी खबर भी फैल चुकी है.

जया प्रदा

बॉलीवुड और साउथ सिनेमा में कई हिट फिल्मों में काम कर चुकीं खूबसूरत एक्ट्रेस जया प्रदा भी अब फिल्म इंडस्ट्री छोड़ चुकी हैं. साल 1986 में राज्यसभा सांसद बनने के बाद से वह फिल्मों में नहीं दिखी हैं. वहीं, साल 2004 में वह तेलुगू देशम पार्टी के लिए लोकसभा चुनाव भी जीती थी. साल 2004 के बाद 2010 तक वह समाजवादी पार्टी और 2014 से 2019 तक राष्ट्रीय लोकदल पार्टी का हिस्सा थीं. अब वह बीजेपी में शामिल हो गई हैं.

सुनील दत्त

वहीं, संजय दत्त के पिता सुनील दत्त ने राजनीति में आने के बाद 9 साल तक फिल्म इंडस्ट्री का मुंह नहीं देखा था. साल 2004 में वह कांग्रेस सरकार में कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं. वहीं 25 मई 2005 में 75 साल की उम्र में हार्ट अटैक से उनका निधन हो गया था.

स्मृति ईरानी

टीवी की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस रह चुकीं स्मृति ईरानी ने राजनीति में आने के बाद साल 2009 में शोबिज छोड़ दिया था. क्योंकि सास भी कभी बहू थी जैसे देश के हिट सीरियल की एक्ट्रेस बीजेपी सरकार में सांसद और कैबिनेट मिनिस्टर रह चुकी हैं.

राजनीति में फेल हुए स्टार्स

कई ऐसे बॉलीवुड और साउथ स्टार्स भी हैं, जो राजनिती में खुद को सेट नहीं कर सके. इसमें अमिताभ बच्चन, विनोद खन्ना, चिरंजीवी, गोविंदा, मिमी चक्रवर्ती, उर्मिला मातोंडकर, विशाल ददलानी, बिग बॉस कंटेस्टेंट अर्शी खान जैसे स्टार शामिल हैं. बता दें, गोविंदा ने एक बार फिर बतौर पार्टी मेंबर राजनीति ज्वॉइन कर ली है.

ये भी पढे़ं :

WATCH: 'थलापति' विजय का पॉलीटिक्स में धमाकेदार स्वागत, सुपरस्टार का पहला भाषण सुनने पहुंचें लाखों लोग

थलापति विजय का दिखा 'दम', TVK के पहले तमिलनाडु राजनीतिक सम्मेलन में उमड़ी भारी भीड़

मैं राजनीति में एक बच्चा हूं, लेकिन... लोगों को संबोधित करते हुए बोले थलापति विजय, जानें द्रविड़ मॉडल पर क्या बोले एक्टर?

Last Updated : Oct 28, 2024, 4:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details