दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'पंजाब बचेगा तो देश बचेगा', 'बंदा सिंह चौधरी' का ट्रेलर रिलीज, अरशद वारसी ने उग्रवादियों के खिलाफ उठाए औजार - Bandaa Singh Chaudhary Trailer - BANDAA SINGH CHAUDHARY TRAILER

Bandaa Singh Chaudhary Trailer: भारत-पाक युद्ध के बाद दोनों देशों में हुए सांप्रदायिक तनाव पर बेस्ड फिल्म बंदा सिंह चौधरी का बेहतरीन ट्रेलर रिलीज हो गया है.

Bandaa Singh Chaudhary Trailer
बंदा सिंह चौधरी का ट्रेलर रिलीज (Movie Poster)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Oct 1, 2024, 3:06 PM IST

हैदराबाद :अरशद वारसी और मेहर विज स्टारर फिल्म 'बंदा सिंह चौधरी' का आज 1 अक्टूबर को बेहतरीन ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म भारत और पाक के युद्ध 1971 के बाद दोनों देशों में हुई सांप्रदायिक हिंसा पर बेस्ड है. फिल्म में अरशद वारसी और मेहर विज अहम रोल में नजर आने वाले हैं. जिनकी प्यार के कहानी के बीच सांप्रदायिक तनाव ने खटास पैदा कर दी है. फिल्म का निर्देशन अभिषेक सक्सेना ने किया है. फिल्म मौजूदा महीने को रिलीज होने जा रही है.

कैसा है बंदा सिंह चौधरी का ट्रेलर?

बंदा सिंह चौधरी के ट्रेलर की शुरुआत अरशद वारसी से होती है और वह शीशे में अपने बालों को बनाते दिख रहे हैं और इसके बाद फिल्म की हीरोइन मेहज विज की एंट्री होती है, जिसे देख अरशद का दिल फिसल जाता है. 1975 के बैकड्रॉप में चल रहे सीन में अरशद मेहर से शादी करने के लिए उतावले हो रहे हैं, वहीं अगले सीन में धमाका होता है और ट्रेलर का रुख रोमांटिक से सीधा हमलों पर आ जाता है, उग्रवादी अरशद के गांव में आते हैं और कहते हैं हिंदू पंजाब छोड़ो, इसके बाद कहानी में नई ट्विस्ट आता है और फिर पंजाबी और उग्रवादियों में जंग छिड़ जाती है.

अरबाज खान प्रोडक्शंस में बनी फिल्म बंदा सिंह चौधरी आगामी 25 अक्टूबर को रिलीज होने जा रही है. एककेएस मूवीज एंटरटेनमेंट, आआफिल्म्स, मेहर विज प्रोडक्शंस और जी म्यूजिक कंपनी की पेशकश फिल्म दर्शकों को इस्टोरिकल फेज दिखाने जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details