मुंबई: 'बालिका वधू' टीवी सीरीयल में आनंदी का रोल प्ले करने वाली अविका गोर को तो आप सभी जानते ही हैं. हाल ही में उन्होंने अपने साथ हुई एक घटना का जिक्र किया जिसको सुनकर सभी हैरान रह गए. अविका ने कजाकिस्तान की एक घटना के बारे में बताया जहां एक इवेंट में वह मंच पर जा रही थीं वहां एक बॉडीगार्ड ने उन्हें गलत तरीके से छुआ. जब उन्होंने पीछे मुड़कर देखा तो वे हैरान रह गईं क्योंकि वह उनकी सिक्योरिटी में तैनात बॉडीगार्ड ही था. उन्हें लगा कि उनके साथ दोबारा यह होने वाला है उसके पहले ही उन्होंने उसका हाथ पकड़कर रोक दिया.
अविका ने सुनाई आपबीती
हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने बात करते हुए बताया, 'मुझे याद है किसी ने मुझे पीछे से छुआ था, मैं पीछे मुड़ी तो वहां सिर्फ सिक्योरिटी गार्ड था. मुझे याद है जब मैं स्टेज पर जा रही थी तो किसी ने मुझे पीछे से छूने की कोशिश की. जैसे ही मैं पीछे मुड़ी तो मुझे याद आया कि मैंने सिर्फ सिक्योरिटी गार्ड को देखा है और किसी को नहीं. यही चीज दोबारा होने वाली थी उसके पहले ही मैंने उसे हाथ पकड़कर रोक दिया. उन्होंने कहा, 'यह शर्मनाक है... मैंने बस उसे देखा और कहा, 'क्या?' और उसने माफी मांगी. तो उसके बाद मैं क्या करूँ? इसलिए मैंने इसे जाने दिया.