मुंबई:यूथ आइकन और फिल्म इंडस्ट्री के वर्सेटाइल एक्टर आयुष्मान खुराना राजधानी नई दिल्ली के कर्तव्य पथ पर 75वें गणतंत्र दिवस के मौके पर परेड में शामिल होंगे. समारोह को देखने के लिए 'ड्रीम गर्ल-2' एक्टर इस साल की परेड में मौजूद रहेंगे. भारत में गणतंत्र दिवस समारोह परेड सबसे बड़ी और सबसे महत्वपूर्ण है. यह परेड भारत की सांस्कृतिक विविधता और सैन्य शक्ति का एक शानदार प्रदर्शन है.
गणतंत्र दिवस की परेड अटेंड करेंगे आयुष्मान खुराना, यहां पढ़ें डिटेल्स - आयुष्मान खुराना गणतंत्र दिवस
Ayushmann Khurrana attend Republic Day Parade : फिल्म इंडस्ट्री के वर्सेटाइल एक्टर आयुष्मान खुराना देश की राजधानी दिल्ली स्थित कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस के मौके पर परेड में शामिल होंगे.
By ANI
Published : Jan 26, 2024, 7:51 AM IST
|Updated : Jan 26, 2024, 9:54 AM IST
परेड अटेंड करेंगे आयुष्मान खुराना
बता दें कि समारोह की शुरुआत प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की राष्ट्रीय युद्ध स्मारक की यात्रा से होगी, जहां वह पुष्पांजलि अर्पित करके शहीद नायकों को श्रद्धांजलि अर्पित कर राष्ट्र का नेतृत्व करेंगे. इसके बाद प्रधान मंत्री और अन्य गणमान्य व्यक्ति परेड देखने के लिए कर्तव्य पथ पर सलामी मंच पर जाएंगे. इन गणमान्य लोगों में वर्सेटाइल एक्टर आयुष्मान खुराना का भी नाम शामिल है. फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन इस साल के गणतंत्र दिवस परेड में मुख्य अतिथि होंगे. परेड में फ्रांस का 95 सदस्यीय मार्चिंग दस्ता और 33 सदस्यीय बैंड दस्ता भी हिस्सा लेगा.
आगे बता दें कि इस वर्ष परेड देखने के लिए लगभग 13,000 विशेष अतिथियों को भी आमंत्रित किया गया है, जिससे सभी क्षेत्र के लोगों को देश के विविध पहलुओं को देखने का अवसर मिले. सुबह 10:30 बजे शुरू होने वाली परेड करीब 90 मिनट तक चलेगी. इस बीच एक्टर आयुष्मान खुराना के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह अपनी पिछली रिलीज फिल्म 'ड्रीम गर्ल-2' की सफलता से बेहद खुश हैं. वहीं, एक्टर की झोली में 'बधाई हो-2' के साथ अन्य कई प्रोजेक्ट्स भी हैं.