'ड्रीम गर्ल' के बाद फिर धमाल मचाने को तैयार आयुष्मान खुराना, एक और कॉमेडी फिल्म से करेंगे लोटपोट - Ayushmann Khurrana - AYUSHMANN KHURRANA
Ayushamann Khurrana-Raj Shandilya: बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना और फिल्म मेकर राज शांडिल्य ने ड्रीम गर्ल और ड्रीम गर्ल 2 में साथ मिलकर काम किया है. दोनों ही फिल्में दर्शकों को खूब पसंद आई और बॉक्स ऑफिस पर दोनों का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा. अब फिर से जोड़ी सिनेमाघरों में धमाल मचाने के लिए तैयार है. आइए जानते हैं फिल्म के बारे में...
मुंबई:बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना की ड्रीम गर्ल और ड्रीम गर्ल 2 दर्शकों को काफी पसंद आई थी. दोनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया था. ड्रीम गर्ल और ड्रीम गर्ल 2 राज शांडिल्य ने ही निर्देशित की और लिखी थी. अब राज और आयुष्मान एक और कॉमेडी फिल्म के लिए कोलेब करने के लिए तैयार हैं. आइए जानते हैं कौन सी है फिल्म और कब होगी रिलीज.
जल्द शुरू होगी शूटिंग
आयुष्मान खुराना और राज शांडिल्य एक बार फिर साथ काम करने के लिए तैयार हैं. इससे पहले दोनों ने ड्रीम गर्ल और ड्रीम गर्ल 2 में साथ काम किया है. खबर है कि वे एक बार फिर एक कॉमेडी फिल्म में साथ काम करने जा रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक वे बातचीत कर रहे हैं और अगर सब ठीक रहा तो वे जल्द ही शूटिंग शुरू कर सकते हैं. खैर, अभी तक इस बात की ऑफिशियल पुष्टि नहीं हुई है.
ड्रीम गर्ल 3 नहीं होगी फिल्म
खबरों की मानें तो राज ने एक मजेदार फैमिली कॉमेडी लिखी है और आयुष्मान ने इस फिल्म में काम करने में अपनी रुचि दिखाई है. यह फिल्म एक स्टैंडअलोन कॉमेडी फिल्म है, न कि ड्रीम गर्ल 3. राज एक हटके कॉमिक एंटरटेनर लिख रहे हैं और आयुष्मान को फिल्म का ओरिजिनल आइडिया पसंद आया है. एक महीने में फिल्म की स्क्रिप्ट पूरी हो जाएगी, उसके बाद जल्द शूटिंग शुरू हो सकती है.
गुनीत मोंगा की फिल्म में नजर आएंगे आयुष्मान
राज फिलहाल विक्की विद्या का वो वाला वीडियो की शूटिंग में बिजी हैं, जबकि आयुष्मान करण जौहर और गुनीत मोंगा की फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं. इसके बाद वह दिनेश विजान के लिए अक्टूबर में वैम्पायर्स ऑफ विजय नगर की शूटिंग करेंगे. आयुष्मान खुराना को पिछली बार फिल्म ड्रीम गर्ल 2 में देखा गया था, जो उनकी 2019 की सुपरहिट ड्रीम गर्ल का सीक्वल है. इसे राज शांडिल्य ने निर्देशित किया है और इसमें आयुष्मान खुराना ने डबल रोल प्ले किया. जिसमें उनके साथ अनन्या पांडे, अन्नू कपूर, परेश रावल, मनजोत सिंह, राजपाल यादव और अन्य शामिल थे. इसे बालाजी मोशन पिक्चर्स के बैनर तले एकता कपूर और शोभा कपूर ने प्रोड्यूस किया है. यह फिल्म 25 अगस्त, 2023 को रिलीज हुई.