मुंबई: दिनेश विजान ने हॉरर कॉमेडी बनाने की कला में महारत हासिल कर ली है. उन्होंने 2018 में स्त्री के साथ इस अपना करियर शुरू किया था और इस हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स को काफी लोकप्रिय बना दिया. इसके बाद भेड़िया और मुंज्या के साथ अपना खुद का हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स बनाया. जबकि श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव के साथ स्त्री 2 इस साल 15 अगस्त को रिलीज के लिए तैयार है. अब वे इस यूनिवर्स में एक और फिल्म जोड़ने जा रहे हैं जिसका नाम है वैंपायर्स ऑफ विजय नगर है. दिनेश विजान निर्देशक आदित्य सतपोदार के साथ विजय नगर के वैंपायर्स के लिए फिर से जुड़ रहे हैं.
आयुष्मान खुराना-रश्मिका मंदाना होंगे फिल्म में
रिपोर्ट्स के मुताबिक दिनेश विजन और आदित्य सतपोदार ने वैंपायर्स पर आधारित इस हॉरर कॉमेडी में लीड रोल प्ले करने के लिए आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना को चुना है. आयुष्मान खुराना और दिनेश विजान ने पहले बाला पर एक साथ काम किया है. वे कुछ समय से वैम्पायर्स ऑफ विजय नगर पर चर्चा कर रहे हैं और इस साल के अंत तक फिल्म को फ्लोर पर ले जाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.