दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

रश्मिका मंदाना संग इस हॉरर-कॉमेडी फिल्म में रोमांस करेंगे आयुष्मान खुराना, जानें कब होगी रिलीज - Ayushmann Rashmika - AYUSHMANN RASHMIKA

Vampires of Vijay Nagar: आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना वैंपायर्स ऑफ विजय नगर के लिए बड़े पर साथ आने वाले हैं. इसका निर्देशन आदित्य सतपोदार ने किया है और यह दिनेश विजान की हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स का हिस्सा होगी.

Vampires of vijay nagar
वैंपायर्स ऑफ विजय नगर (IANS)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 25, 2024, 4:35 PM IST

मुंबई: दिनेश विजान ने हॉरर कॉमेडी बनाने की कला में महारत हासिल कर ली है. उन्होंने 2018 में स्त्री के साथ इस अपना करियर शुरू किया था और इस हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स को काफी लोकप्रिय बना दिया. इसके बाद भेड़िया और मुंज्या के साथ अपना खुद का हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स बनाया. जबकि श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव के साथ स्त्री 2 इस साल 15 अगस्त को रिलीज के लिए तैयार है. अब वे इस यूनिवर्स में एक और फिल्म जोड़ने जा रहे हैं जिसका नाम है वैंपायर्स ऑफ विजय नगर है. दिनेश विजान निर्देशक आदित्य सतपोदार के साथ विजय नगर के वैंपायर्स के लिए फिर से जुड़ रहे हैं.

आयुष्मान खुराना-रश्मिका मंदाना होंगे फिल्म में

रिपोर्ट्स के मुताबिक दिनेश विजन और आदित्य सतपोदार ने वैंपायर्स पर आधारित इस हॉरर कॉमेडी में लीड रोल प्ले करने के लिए आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना को चुना है. आयुष्मान खुराना और दिनेश विजान ने पहले बाला पर एक साथ काम किया है. वे कुछ समय से वैम्पायर्स ऑफ विजय नगर पर चर्चा कर रहे हैं और इस साल के अंत तक फिल्म को फ्लोर पर ले जाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.

जल्द शुरू होगा प्री प्रोडक्शन का काम

मुंज्या की सफलता के बाद वैम्पायर्स ऑफ विजय नगर, आदित्य सतपोदार और दिनेश विजान का दूसरा कोलेबोरेशन है. वहीं यह आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना का पहला कोलेबोरेशन है. फिल्म में दोनों कलाकारों का अनोखा अंदाज है, जो फैंस के लिए सरप्राइजिंग होगा. स्क्रिप्ट फिलहाल लिखी जा रही है और जल्द ही प्री-प्रोडक्शन में पहुंच जाएगी.

वैम्पायर ऑफ विजय नगर से पहले आयुष्मान, अनुराग सिंह द्वारा निर्देशित बॉर्डर 2 की शूटिंग शुरू कर सकते हैं. दूसरी ओर, रश्मिका वैम्पायर्स ऑफ विजय नगर में जाने से पहले अल्लू अर्जुन के साथ पुष्पा 2 और सलमान खान के साथ सिकंदर की शूटिंग पूरी करेंगीं.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details