दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'हथियार सिर्फ इस्तेमाल के लिए ही नहीं बल्कि...', कल होगी 'देवरा' की 'आयुध पूजा', रिलीज में बचे कुछ ही दिन - Ayudha Pooja Song on Devara Part 1 - AYUDHA POOJA SONG ON DEVARA PART 1

Ayudha Pooja Song on Devara Part 1 : 'देवरा पार्ट 1' के मेकर्स ने आज, 18 सितंबर को एक एलान किया है. मेकर्स ने बताया है कि 19 सितंबर को वह फिल्म से एक नया रिलीज करने वाले हैं. जूनियर एनटीआर की फिल्म 27 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

Devara Part 1
देवरा पार्ट 1 पोस्टर (Instagram)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Sep 18, 2024, 12:26 PM IST

हैदराबाद: टॉलीवुड में इन दिनों शिवा कोराटाला की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'देवरा: पार्ट 1' है. जूनियर एनटीआर, जाह्नवी कपूर और सैफ अली खान की अहम भूमिकाओं वाली यह फिल्म 27 सितंबर, 2024 से दुनिया भर के सिनेमाघरों में धूम मचाने के लिए तैयार है. फिल्म रिलीज से पहले मेकर्स ने आयुध पूजा का एलान किया है.

बुधवार, 18 सितंबर को एनटीआर आर्ट्स ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर 'देवरा पार्ट 1' से लेटेस्ट पोस्टर साझा किया है. पोस्टर में जूनियर एनटीआर, जो एग्रेसिव लुक देते दिख रहे हैं, हथियारों के बीच खड़े नजर आ रहे हैं. पोस्टर के बैकग्राउंड में 'आयुध पूजा' लिखा है.

मेकर ने कुछ इमोजी के साथ पोस्टर को साझा करते हुए कैप्शन दिया है, 'हथियारों का इस्तेमाल सिर्फ किया ही नहीं जाता बल्कि उनकी पूजा भी की जाती है. जब देवरा जैसा हथियार काम में आता है - तो यह एक जश्न होता है. आपके लिए 19 सितंबर को सुबह 11:07 बजे सबसे प्रतीक्षित रोमांचकारी आयुध पूजा लेकर आ रहा है. अनिरुद्ध संभवम'. अनिरुद्ध रविचंदर का यह गाना कल सुबह 11:07 बजे रिलीज होगा. फैंस और दर्शक यह देखने के लिए उत्सुक हैं कि यह फिल्म और इसके आस-पास के लोगों की उत्सुकता को और कैसे बढ़ाएगा.

हाल ही में फिल्म को चार मॉडरेशन के बाद सीबीएफसी ने यू/ए सर्टिफिकेट दिया है. इस पैन इंडिया फिल्म का प्री-रिलीज इवेंट 22 सितंबर, 2024 को होने की उम्मीद है. इस बीच, टीम देश के अलग-अलग राज्यों में फिल्म का प्रमोशन करने में जुटी हुई है. एनटीआर आर्ट्स और युवासुधा आर्ट्स की निर्मित फिल्म 27 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए उतरेगी.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details