दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH: कैफे के बाहर अयान चाचू के साथ राहा स्पॉट, चिलचिलाती धूप में हुई परेशान, क्या आपने देखा स्टार किड क्यूट अंदाज - Ayan Mukerji Raha - AYAN MUKERJI RAHA

Ayan Mukerji Raha: रणबीर कपूर-आलिया भट्ट की बेटी राहा को चाचू-फिल्ममेकर अयान मुखर्जी के साथ बाहर कैमरे में कैद हुईं. स्टार किड का वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों का दिल जीत रही हैं. देखें वायरल वीडियो...

Ayan Mukerji Raha
अयान मुखर्जी और रणबीर कपूर-आलिया भट्ट की बेटी राहा (File Photo- IANS)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 5, 2024, 1:50 PM IST

मुंबई: फिल्म मेकर अयान मुखर्जी रविवार (5 मई) को रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की बेटी राहा कपूर के साथ बाहर एक शॉप के पास स्पॉट हुए. चाचू के साथ राहा का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में अयान को राहा को अपनी बाहों में पकड़े हुए देखा गया था.

अयान को मुंबई में एक कैफे के पास देखा गया. उन्होंने राहा को अपने गोद में ले रखा था. अयान ने एक कैज़ुअल ब्लू टी-शर्ट और व्हाइट शॉर्ट्स पहन रखा, जबकि रणबीर-आलिया की प्रिंसेस राहा प्रिंटेड पायजामा सेट में काफी क्यूट लग रही थीं. जब वे कार की ओर वापस जा रहे थे, राहा के हाथ में एक पैकेट देखा गया.

ऐसा लग रहा था कि अयान कैफे के बाहर किसी का इंतजार कर रहे थे. इसके बाद अयान ने अपने पीछे आने वाले लोगों पर नराजगी जताते हुए अपनी कार की ओर चले गए. बता दें कि वेक अप सिड, ब्रह्मास्त्र और वाईजेएचडी जैसी फिल्मों के लिए मशहूर बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर और निर्देशक अयान मुखर्जी सालों से सबसे अच्छे दोस्त हैं.

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने पिछले साल क्रिसमस पर राहा का चेहरा दुनिया के सामने उजागर किया था. इस जोड़े ने पहली बार अपनी बेटी के साथ तस्वीर खिंचवाई, जिसके बाद स्टार किड सुर्खियों में आती रहती हैं. राहा को रणबीर-आलिया के साथ जामनगर में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग में भी देखा गया था.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details