दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'खतरों के खिलाड़ी 14' में आसिम रियाज ने दिखाई पैसों की तड़ी, हुए बाहर, यूजर्स बोले- साइको है ये - Khatron Ke Khiladi 14 - KHATRON KE KHILADI 14

Khatron Ke Khiladi 14 and Asim Riaz : आसिम रियाज खतरों के खिलाड़ी 14 में अपनी रईसी की तड़ी झाड़ रहे थे कि शो के होस्ट रोहित शेट्टी ने उन्हें शो से बाहर का रास्ता दिखा दिया. इसी के साथ आसिम रियाज अपने बिहेव के चलते सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल हो रहे हैं.

'खतरों के खिलाड़ी 14'
Asim Riaz (POSTER)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 29, 2024, 3:33 PM IST

हैदराबाद :एक्शन फिल्मों के डायरेक्टर रोहित शेट्टी का डेडली टीवी रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी का 14वां सीजन शुरू हो चुका है. खतरों के खिलाड़ी 14 के दो एपिसोड भी ऑन एयर हो चुके हैं. खतरों के खिलाड़ी 14 अभी शुरू ही हुआ था कि इसका पारा हाई हो गया है. दरअसल, बिग बॉस फेम आसिम रियाज को शो में टेंपर होने और को-कंटेस्टेंट्स को नीचा दिखाने के चलते शो से बाहर कर दिया है. इसके बाद से आसिम के फैंस उनके सपोर्ट में उतर आए हैं.

बीती 27 जुलाई से शुरू हुए शो खतरों के खिलाड़ी 14 से आसिम रियाज को बाहर निकाल दिया गया है. साथ ही रोहित शेट्टी ने उन्हें जमकर लताड़ भी लगाई है. आसिम के खतरों के खिलाड़ी 14 से बाहर होने के बाद सोशल मीडिया पर भी युद्ध छिड़ गया है. बता दें, आसिम रियाज खतरों के खिलाड़ी 14 में बड़ी अकड़ में दिख रहे हैं. वह यहां अपने लाइफस्टाइल और अमीरी की तड़ी झाड़ रहे थे. हुआ यह था कि वह पहले दिन मिले टास्क में वह ओवर-कॉन्फिडेंस के चलते हार गए और उन्हें फीयर फंदा के लिए चुना गया.

दूसरे स्टंट में भी वह फेल हो गए. यह एक एरियल स्टंट था, जिसमें आसिम के साथ आशीष मेहरोत्रा और नियति फतनानी शामिल थे. इस स्टंट में हारने के बाद आसिम ने तड़ी झाड़ते हुए कहा कि अगर कोई इस स्टंट को कर दे वह एक रुपये नहीं लेंगे. शो के होस्ट रोहित ने कहा कि ट्रेनर कोई भी टास्क करने से पहले खुद करते हैं और फिर उसे शो में एप्लाई किया जाता है, लेकिन, आसिम ने होस्ट रोहित शेट्टी से बहस करना शुरू कर दिया. रोहित ने आसिम से कहा, तुम्हारी दिक्कत क्या है, कल भी तुमने बकवास की थी, तभी आसिम बीच में बोलते हैं, तो रोहित टोकते हुए कहते हैं.

'सुन मेरी बात, सुन ले, वरना मैं उठा के यहीं पटक दूंगा, ऐसे मेरे से बदतमीजी नहीं करना, इस दौरान आसिम सीधे रोहित के करीब पहुंच जाते हैं, तो अभिषक, आसिम को वापस जाने के लिए कहते हैं, लेकिन रोहित, अभिषक को रोक देते हैं, उसके बाद आसिम भड़क जाते हैं, और सबको लूजर कहने लगते हैं.

आसिम रियाज ने दिखाई तड़ी

आसिम ने अभिषेक और सभी कंटेस्टेंट्स को लूजर बोलते हुए कहा, जितना तुम लोगों को शो से पेमेंट मिल रहा है, उसका मैं तीन गुना कमा लेता हूं, 6 महीने में 4 बार गाड़िया बदलता हूं. मुझे पैसों की जरूरत नहीं है, मैं यहां पैसों के लिए नहीं आया हूं, मैं यहां अपने फैंस सपोर्ट के लिए आया हूं, तुम लूजर्स के लिए नहीं, मेरी वजह से ही इस शो की चर्चा हो रही है, क्योंकि चार साल बाद मैं कोई शो कर रहा हूं, 10 साल बाद भी आता तो यही चर्चा होती, वरना यह शो आता-जाता रहता है, किसी को पता तक नहीं चलता.

शो से बाहर हुए आसिम

वहीं, आसिम रियाज का रवैया देख रोहित शेट्टी काफी निराश हुए, जिसके चलते आसिम को शो से बाहर कर दिया गया है.वहीं, आसिम रियाज को एक्स हैंडल पर खूब सपोर्ट मिल रहा है. वहीं, दूसरी तरफ रियाज अपने रवैये की वजह से खूब ट्रोल भी हो रहे हैं.

ये भी पढे़ं :

'Happy Birthday Sher...', सिद्धार्थ शुक्ला की बर्थ एनिवर्सरी पर शहनाज गिल के भाई ने किया विश, आसिम रियाज को भी आई एक्टर की याद


हिमांशी से ब्रेकअप के बाद आसिम को फिर हुआ प्यार, मिस्ट्री गर्ल संग शेयर की तस्वीर, फैन ने पूछा- भाभी कौन है? - Asim Riaz


'खतरों के खिलाड़ी 14' से बाहर हुए आसिम रियाज का क्रिप्टिक पोस्ट, आखिर '12 साल बाद' क्या करेगा 'BB 13' का ये कंटेस्टेंट - Asim Riaz


ABOUT THE AUTHOR

...view details