दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

आशुतोष राणा का अपने डीपफेक वीडियो पर रिएक्शन, बोले- ये तो माया युद्ध है, सावधान रहना सब - Ashutosh Rana - ASHUTOSH RANA

Ashutosh Rana Deepfake Video : बॉलीवुड के शानदार एक्टर आशुतोष राणा ने अपने उस डीपफेक वीडियो पर रिएक्ट किया है, जिसमें एक्टर को बीजेपी का प्रचार करते देखा जा रहा है.

Ashutosh Rana
आशुतोष राणा (Ashutosh Rana - Instagram)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 11, 2024, 10:53 AM IST

मुंबई :डीपफेक वीडियो ने मायानगरी के स्टार्स की नाक में दम करके रखा हुआ है. इस AI तकनीक की वजह से अभी तक फायदे कम और नुकसान ज्यादा सामने आए हैं. आमिर खान और रणवीर सिंह के बाद अब बॉलीवुड के शानदार और अपनी इंटेंस एक्टिंग से मशहूर एक्टर आशुतोष राणा का भी डीपफेक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक्टर भाजपा का प्रचार करते दिख रहे हैं. अब अपने डीपफेक वीडियो पर आशुतोष राणा का रिएक्शन आया है.

क्या है इस डीपफेक वीडियो में ?

दरअसल, इस डीपफेक वीडियो में आशुतोष को एक कविता पढ़ते देखा जा रहा है, जिसपर बीजेपी का लोगो है, अब इस वीडियो को मौजूदा लोकसभा चुनाव 2024 के लिए वोट मांगे जा रहे हैं.

क्या है एक्टर का रिएक्शन?

आशुतोष राणा ने अपने डीपफेक वीडियो पर कहा है, यह एक 'माया युद्ध' है और इससे हर किसी को सावधान रहने की जरुरत है. एक इंटरव्यू में एक्टर ने इस पर बात की है. एक्टर ने कहा, यह नहीं बात नही हैं, इसे तो हम माया युद्ध कहेंगे, हम रामायण के जमाने से लड़ते आ रहे हैं, शायद आपको याद हो कि कैसे लक्ष्मण और मेगनाध के युद्ध में , लक्ष्मण को रावण पुत्र के कई अवतार नजर आते थे, ये सालों से चला रहा है और हम भी इसे अब अनुभव कर रहे हैं'.

ABOUT THE AUTHOR

...view details