दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

मुंबई की सड़कों पर रात को स्पॉट हुईं आर्यन खान की विदेशी 'गर्लफ्रेंड', इंटरनेट पर वीडियो वायरल - Aryan Khan - ARYAN KHAN

Aryan khan rumoured Girlfriend Larissa Bonesi : शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की कथित विदेशी गर्लफ्रेंड लौरिसा बोनसी को मुंबई बीती रात मुंबई की सड़कों पर स्पॉट किया गया है. यहां देखें वीडियो.

Aryan khan
Aryan khan

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 4, 2024, 5:21 PM IST

मुंबई :बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान इन दिनों अपनी कथित विदेशी गर्लफ्रेंड लौरिसा बोनसी से खूब चर्चा में हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था. इस वीडियो में आर्यन खान को लौरिसा के साथ एक पार्टी में देखा गया था. इसके बाद से कयास लगाए जाने लगे आर्यन और लौरिसा के बीच कुछ है. अब लौरिसा का मुंबई की सड़कों से एक वीडियो वायरल हो रहा है.

कहां गई थीं आर्यन खान की विदेशी 'गर्लफ्रेंड'?

दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में लौरिसा को मुंबई में देखा गया है. कहा जा रहा है कि बीती रात लौरिसा ने मुंबई में एक पार्टी अटैंड की. लौरिसा इसके बाद मुंबई की सड़कों पर दिखीं. लौरिसा ने शॉर्ट स्कर्ट और उस व्हाइट रंग की क्रॉप शर्ट पहनी हुई है. वहीं, वायरल हो रहे इस वीडियो पर कई यूजर्स भद्दे-भद्दे कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने दावा किया है कि उसने लौरिसा को बीत दिन बांद्रा में देखा था. बता दें, जब से आर्यन खान का नाम लौरिसा से जुड़ा है, तब से आर्यन और लौरिसा की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

आइए जानते हैं कौन हैं लौरिसा बोनसी ?

लौरिसा बोनसी एक ब्राजीलियन मॉडल और एक्ट्रेस हैं. लौरिसा एक बहुत अच्छी डांसर भी हैं. फिल्म एनिमल के सॉन्ग 'पहले भी मैं' फेम सिंगर विशाल मिश्रा के कई सॉन्ग में लौरिसा को देखा गया है. इसके अलावा लौरिसा फिल्म देसी बॉयज में अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम के साथ काम कर चुकी हैं.

ये भी पढ़ें : इस ब्राजीलियन हसीना पर आया शाहरुख खान के बेटे का दिल!, जानें कौन है ये जो अक्षय संग कर चुकी है काम

ABOUT THE AUTHOR

...view details