मुंबई: 'बिग बॉस 13' की कंटेस्टेंट-गोविंदा की भांजी आरती सिंह मुंबई के बिजनेसमैन दीपक चौहान के साथ 25 अप्रैल को सात फेरे लेंगी. शादी से पहले वह अपने प्री-वेडिंग को काफी एंजॉय कर रही हैं. बीते मंगलवार (23 अप्रैल) को उनका संगीत सेरेमनी था, जिसमें बिग बॉस 13 के काफी सारे कंटेस्टेंट्स और इंडस्ट्री के लोग शामिल हुए. संगीत सेरेमनी से होने वाली दुल्हन का वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्हें दिल खोलकर नाचते हुए देखा गया. वीडियो में, आरती को अपने परिवार को डेडिकेट करते हुए गानों की मेडली पर परफॉर्म करते हुए देखा जा सकता है. इस वीडियो को किसी और ने नहीं बल्कि फाइटर एक्टर करण सिंह ग्रोवर ने साझा किया है.
करण सिंह ग्रोवर आरती सिंह के गेस्ट में से एक थे. उन्होंने 23 अप्रैल एक्टर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर आरती के स्पेशल परफॉर्मेंस वीडियो साझा किया है और कैप्शन में लिखा है, 'सच्चा प्यार पाने के लिए बधाई आरती और दीपिक.' वीडियो में आरती को कुछ पुराने गाने, जिसमें 'मुझे साजन के घर जाना है', 'आंगन गलियां चौबारा' जैसे गाने, पर डांस करते हुए देखा जा सकता है. वीडियो की शुरुआत में आरती के परिवार की कुछ पुरानी तस्वीरों की झलकियां भी दिखाई गई हैं.