दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

अरिजीत सिंह ने सोनू सूद की 'फतेह' में बिखेरा अपनी आवाज का जादू, एक्टर ने कहा स्पेशल थैंक्स - Arijit Singh Voice in Fateh - ARIJIT SINGH VOICE IN FATEH

Sonu Sood Thanks to Arijit Singh: अरिजीत सिंह ने सोनू सूद की फतेह में अपनी आवाज दी है. जिसके लिए सोनू सूद ने उनका धन्यवाद किया है.

Sonu Sood-Arijit Singh
सोनू सूद-अरिजीत सिंह

By ANI

Published : Apr 27, 2024, 8:25 PM IST

Updated : Apr 28, 2024, 2:53 PM IST

मुंबई:बॉलीवुड सिंगर अरिजीत सिंह ने अपनी मेलोडियस आवाज से करोड़ों लोगों का दिल जीता है. वहीं फैंस भी अरिजीत की आवाज को काफी पसंद करते हैं. हर फिल्म मेकर चाहता है कि अरिजीत सिंह उनकी फिल्म के गानों में उनकी आवाज दे. अब हाल ही में उन्होंने सोनू सूद की 'फतेह' में अपनी आवाज दी है. जिसके लिए सोनू सूद ने उन्हें धन्यवाद दिया है.

अरिजीत सिंह

सोनू सूद ने अरिजीत को कहा धन्यवाद

हाल ही में अरिजीत सिंह का बर्थडे बीता, इस मौके पर सोनू सूद ने अरिजीत सिंह को बर्थडे विश किया और साथ ही उनकी फिल्म फतेह में अपनी आवाज देने के लिए अरिजीत का धन्यवाद किया. इंस्टाग्राम पर अरिजीत की स्टोरी शेयर करते हुए सोनू ने कैप्शन लिखा, 'फतेह को अपनी जादुई आवाज देने के लिए धन्यवाद, मैं आपसे वादा करता हूं कि यह इस साल सबसे बेहतरीन होगा.

जैकलीन फर्नांडीज शेयर होंगी फीमेल लीड

मार्च में सोनू ने फिल्म का टीजर शेयर किया जिसके साथ कैप्शन लिखा, 'कभी किसी को कम मत समझो' इसके बाद यह एक वॉयसओवर में बदल जाता है, जहां मुख्य किरदार निभाने वाले सोनू सूद को एक अन्य व्यक्ति के साथ बातचीत करते हुए सुना जाता है, जहां वह कहते हैं कि उन्होंने 19 मार्च को 40 लोगों को नहीं, बल्कि 50 लोगों को मार डाला. उन्होंने धमकी भरे लहजे में कहा, 'फतेह' इस साल स्क्रीन पर रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है. फतेह का निर्माण जी स्टूडियो और शक्ति सागर प्रोडक्शंस द्वारा किया गया है.' फिल्म के बारे में बात करते हुए सोनू ने कहा, 'जैसे ही मैंने स्क्रिप्ट पढ़ी, मुझे पता चल गया कि मैं इसका हिस्सा बनना चाहता हूं. मैं इस कहानी को दर्शकों के सामने लाने के लिए बेहद उत्साहित हूं. इस फिल्म में सोनू के साथ जैकलीन फर्नांडीज स्क्रीन शेयर करेंगी.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Apr 28, 2024, 2:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details