दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

एपी ढिल्लों ने किया इंडिया टूर का एलान, जानें कब-कहां होंगे कॉन्सर्ट, इस दिन शुरू होगी टिकटों की सेल - AP Dhillon India tour - AP DHILLON INDIA TOUR

AP Dhillon Concert in India : मशहूर पंजाबी पॉप सिंगर एपी ढिल्लों ने दिलजीत दोसांझ और कोल्डप्ले के बाद भारत में अपने म्यूजिक कॉन्सर्ट की डेट का एलान कर दिया है. जानिए एपी ढिल्लों के भारत में कब-कब और कहां होंगे कॉन्सर्ट और कब शुरू होगी टिकटों की बिक्री.

AP Dhillon announces India tour
एपी ढिल्लों ने किया इंडिया टूर का एलान (Etv Bharat)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Sep 27, 2024, 1:06 PM IST

मुंबई : नए साल के जश्न की तैयारियां अभी से शुरू हो गई हैं, क्योंकि देश और दुनिया के पॉप एंड रॉक बैंड ने अपने म्यूजिक कॉन्सर्ट की डेट का एलान कर दिया है. इन दिनों पॉपुलर ब्रिटिश रॉक बैंड कोल्डप्ले का बहुत शोर हो रहा है. कोल्डप्ले बैंड जनवरी 2025 में भारत आ रहा है, जिसके कॉन्सर्ट की टिकट लाखों रूपये में बिक रही हैं. वहीं, कहा ज रहा है कि लोगों को टिकट के लिए धक्के खाने पड़ रहे हैं. इस बीच वर्ल्डफेमस भारतीय मूल के पंजाबी पॉप स्टार एपी ढिल्लों ने भारत में अपने म्यूजिक कॉन्सर्ट की डेट का एलान कर दिया है. इधर, एक और पंजाबी स्टार दिलजीत दोसांझ पहले ही अपने 18 म्यूजिक कॉन्सर्ट की डेट का एलान कर चुके हैं.

कब और कहां होंगे एपी ढिल्लों के कॉन्सर्ट?

एपी ढिल्लों ने आज 27 सितंबर को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर कर भारत में अपने म्यूजिक कॉन्सर्ट का एलान किया है. एपी ढिल्लों के कॉन्सर्ट का इंडिया टूर 7 दिसंबर से मुंबई से शुरू होगा और फिर 14 दिसंबर को नई दिल्ली में, आखिरी 21 दिसंबर को चंडीगढ़ में होगा. इस पोस्ट को शेयर कर एपी ढिल्लों ने लिखा है, मैं वहां आने का इंतजार कर रहा हूं, जहां से यह सब शुरू हुआ है, उन फैंस के पास जिनकी वजह से आज मैं जो भी हूं, ऐसी जगह जो मेरा घर है, इंडिया लेट्स गो'.

टिकट की सेल कब से शुरू होगी?

वहीं, एपी ढिल्लों ने बताया है कि उनके कॉन्सर्ट की टिकट की सेल 29 सितंबर यानि परसों से शुरू हो रही है. पंजाबी स्टार के इस पोस्ट पर उनके फैंस के कमेंट्स आना शुरू हो गये हैं. एक ने लिखा है, मुंबई फाइनली'. एक और लिखता है, बेंगलुरु में कब आ रहे हो?

एपी ढिल्लों ने किया इंडिया टूर का एलान (INSTAGRAM)

कब-कब है दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट?

इधर, कल यानि 28 सितंबर को दिलजीत दोसांझ मैनचेस्टर से अपने दिल-लुमिनाटी इंडिया टूर 2024 की शुरुआत कर रहे हैं. इसके बाद 2 अक्टूबर को डबलिन (आयरलैंड), 4 अक्टूबर लंदन, 5 अक्टूबर लंदन, 9 अक्टूबर जर्मनी, 11 अक्टूबर एम्स्टर्डम (नीदरलैंड), 15 अक्टूबर असागो (इटली), 18 अक्टूबर लंदन, 16 अक्टूबर दिल्ली, 9 नवंबर अबू धाबी (यूएई), 17 नवंबर अहमदाबाद, 22 नवंबर लखनऊ, 24 नवंबर पुणे, 30 नवंबर कोलकाता, 6 दिसंबर बेंगलुरु, 8 दिसंबर इंदौर, 14 दिसंबर चंडीगढ़, 29 दिसंबर गुवाहटी'.

ये भी पढे़ं :

Warning Video! दिलजीत दोसांझ दिल-लुमिनाटी टूर, ऑनलाइन फ्रॉड से बचने के लिए दिल्ली पुलिस का अनोखा अंदाज, जारी की चेतावनी - Diljit Dosanjh Dil Luminati Tour


'जिगरा' सॉन्ग 'चल कुड़िए' रिलीज, आलिया-दिलजीत के गाने में दिखी महिला सशक्तिकरण की झलक - Chal Kudiye Out


दिल-लुमिनाटी इंडिया टूर 2024: दिल्ली में दिलजीत दोसांझ का एक्स्ट्रा शो, जल्द उपलब्ध होंगे मुंबई-जयपुर शो के टिकट - Diljit Dosanjh Concert in India


ABOUT THE AUTHOR

...view details