मुंबई: मशहूर फिल्म मेकर की जोड़ी सलीम-जावेद की डॉक्यूसीरीज 'एंग्री यंग मेन' का प्रीमियर 20 अगस्त को प्राइम वीडियो पर हो रहा है. सीरीज को सलमान का भी सपोर्ट मिला. इसके रिलीज होने के बाद, कई मशहूर हस्तियों ने इस सीरीज की तारीफ की. अनुष्का शर्मा भी इस कड़ी में शामिल हो गई हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने विचार साझा करते हुए सीरीज को इतिहास और ज्ञान से भरपूर बताया है.
'एंग्री यंग मेन' देखने के बाद 27 अगस्त को अनुष्का शर्मा ने इसका रिव्यू अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर साझा किया है. सुल्तान एक्ट्रेस ने सीरीज जावेद अख्तर का एक सीन इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है और कैप्शन में लिखा है, 'इस डॉक्यूमेंट्री सीरीज में इतना सारा इतिहास है, लेकिन साथ ही ज्ञान भी है'.
नम्रता राव ने 'एंग्री यंग मेन' को डायरेक्ट कर रहा है. डॉक्यू-सीरीज में सलीम खान, जावेद अख्तर के साथ सलीम खान के बेटे-सुपरस्टार सलमान खान, फरहान अख्तर, अरबाज खान, जया बच्चन, आमिर खान और जोया अख्तर जैसे कलाकार भी हैं. 'एंग्री यंग मैन' में सलीम-जावेद की कहानी है, जिन्होंने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के लिए 'एंग्री यंग मैन' का आदर्श बनाया.