मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने अपनी बेटी वामिका के साथ एक क्यूट मोमेंट शेयर किया है. एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी ड्राइंग की एक झलक दिखाई है. इससे पहले एक्ट्रेस ने फादर्स डे पर दिल को छू लेने वाली पोस्ट शेयर की थी.
मंगलवार को अनुष्का शर्मा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक तस्वीर शेयर की है, जो ब्लैकबोर्ड की है. तस्वीर पर हिंदी में दो नाम लिखे थे- 'अनुष्का' और 'वामिका'. बोर्ड दो हिस्सों में बंटा हुआ था. इस पर अनुष्का के नाम के नीचे फूल बने हुए हैं. वामिका ने भी अपने नाम के नीचे स्केच किया हुआ है.
अनुष्का ने फादर्स डे पर शेयर की थी ये तस्वीर
अनुष्का ने फादर्स डे पर अपने फैंस के लिए एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की. यह एक कार्ड था, जिसमें वामिका और बेटे अकाय के पैरों के निशान थे. तस्वीर शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, 'एक व्यक्ति इतनी सारी चीजों में इतना अच्छा कैसे हो सकता है. हैरान करने वाली बात है. वी लव यू.'