मुंबई: टीवी एक्ट्रेस और सोशल मीडिया स्टार अनुष्का सेन के दुनिया भर में बहुत सारे फैंस हैं. भारत में दर्शक उन्हें बहुत पसंद करते हैं, लेकिन ग्लोबल लेवल पर भी उनके आर्ट को खूब सराहा जाता है. ऐसे में भारत में सबका दिल जीतने वाली अनुष्का हाल ही में अपने एक सफल डिजिटल रिलीज के बाद, 22 साल की कम उम्र में बड़ी उपलब्धि अपने नाम करते हुए अपना इंटरनेशनल डेब्यू करने जा रही हैं.
अनुष्का सेन की सोल, कोरिया में यात्रा के पहले दिन ही उनका स्वागत बहुत गर्मजोशी से हुआ. म्योंग-डोंग, सोल की अपनी पसंदीदा शॉपिंग स्ट्रीट पर उनके पोस्टर्स कई बिलबोर्ड्स पर दिखाई दिए. इतना ही नहीं, शहर के अन्य हिस्सों में भी उनके पोस्टर्स दिखे. यह किसी भी भारतीय स्टार के लिए दक्षिण कोरिया में बिलबोर्ड्स पर दिखने का पहला मौका था. अनुष्का सेन की पॉपुलैरिटी का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उनके पोस्टर्स कोरिया की सड़कों पर दिखाई दे रहे हैं. ये कहना गलत नहीं होगा की यह उनके फैंस के लिए एक गर्व का पल है.
यह किसी भी भारतीय के लिए एक बड़ी उपलब्धि है कि उन्हें एक नए क्षेत्र में पहचान मिली है. अनुष्का सेन ने न सिर्फ भारत में बल्कि दक्षिण कोरिया में भी अपनी पॉपुलैरिटी को बढ़ाया है. ऐसे में इस दौरान, उनके फैंस उनके साथ फोटो खिंचवाने के लिए उमड़ पड़े, लोगों का रिस्पॉन्स बताता है कि अनुष्का ने हम सभी को गर्व से भर दिया है. प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण जैसी सेलिब्रिटीज़ ने वेस्ट में अपना नाम कमाया है, लेकिन अनुष्का एक अलग ग्लोबल स्टार के रूप में उभरी हैं, जो ईस्ट में अपना नाम कमा रही हैं और हमारे के-ड्रीम को हकीकत में बदल रही हैं.