WATCH: अवॉर्डस प्रोग्राम के बाद कार छोड़ स्कूटी से घर के लिए रवाना हुई 'अनुपमा', देखते रह गए सब - Rupali Ganguly - RUPALI GANGULY
Rupali Ganguly On scooty : 'अनुपमा' फेम एक्ट्रेस रुपाली गांगुली का लेटेस्ट वीडियो सामने आया है. वायरल वीडियो में एक इवेंट के बाद टीवी एक्ट्रेस कार छोड़कर स्कूटी की सवारी करती दिख रही हैं. देखें ये वायरल वीडियो...
मुंबई: टीवी एक्ट्रेस से राजनीतिक तक का सफर तय करने वाली रुपाली गांगुली बीते शनिवार (21 सितंबर) को एक अवॉर्ड फंक्शन में पहुंची थीं. अवॉर्ड फंक्शन के बाद टीवी एक्ट्रेस के एक वीडियो ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है. वायरल वीडियो में 'अनुपमा' कार नहीं बल्कि स्कूटी की सवारी करती दिख रही हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
एक पैपराजी ने 'अनुपमा' एक्ट्रेस का लेटेस्ट वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है. वीडियो की शुरुआत में रुपाली गांगुली को फोन पर किसी से बात करते हुए देखा जा सकता है. मुंबई की ट्रैफिक से बचने के लिए स्कूटी का इस्तेमाल करती नजर आ रही है.
21 सितंबर को स्टार परिवार अवॉर्ड्स का कार्यक्रम आयोजित किया गया था. रुपाली गांगुली ने एक नहीं बल्कि दो-दो अवॉर्ड्स अपने नाम किए. रुपाली को बेस्ट पत्नी और बेस्ट बहू के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. जबकि अंकित गुप्ता, गौरव खन्ना, रोहित पुरोहित, भाविका शर्मा और हितेश भारद्वाज ने भी एसपीए 2024 में ट्रॉफी जीती.
रूपाली गांगुली के अलावा गौरव खन्ना, भाविका शर्मा, अंकित गुप्ता, फहमान खान, सोनाक्षी बत्रा, रोहित पुरोहित, हितेश भारद्वाज, समृद्धि शुक्ला, विजयेंद्र कुमेरिया ने स्टार परिवार अवार्ड्स 2024 में भाग लिया. अनुपमा स्टार कास्ट ने रेड कार्पेट पर अपने उपस्थिति से तहलका मचाया दिया. 'अनुपमा' के अलावा 'गुम है किसी के प्यार में', 'ये रिश्ता क्या कहलाता है', 'झनक', 'उड़ने की आशा' जैसे स्टार प्लस के शो के प्रमुख कलाकार रेड कार्पेट पर अपने ग्लैमरस अवतार से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा.