हैदराबाद: अमेरिकन एक्टर एंथनी मैकी 'कैप्टन अमेरिका: ब्रेव न्यू वर्ल्ड' की रिलीज के लिए तैयार हैं. यह फिल्म 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. फिल्म के प्रमोशन के दौरान एक्टर ने अगले एवेंजर के बारे में खुलासा किया है. उन्होंने खुलासा किया है कि अमेरिका कैप्टन के अगले एवेंजर में वह किसे देखना पसंद करेंगे.
एंथनी मैकी बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान को अगले एवेंजर के रूप में लेना चाहते हैं. दरअसल एक इंटरव्यू में मैकी से पूछा गया कि वह अगले एवेंजर के रूप में बॉलीवुड के किस एक्टर को चुनेंगे? इस पर एंथनी मैकी ने तुरंत कहा, 'मुझे लगता है कि शाहरुख खान, क्योंकि वे बेस्ट हैं'.
बॉलीवुड के किंग खान काफी समय से मार्वल के फेवरेट रहे हैं. फिल्म 'डेडपूल 2' में डेडपूल और डोपिंदर शाहरुख की स्वदेश का एक गाना सुनते हुए नजर आए थे. 2018 में, मार्वल में क्रिएटिव डेवलपमेंट के उपाध्यक्ष स्टीफन वेकर ने यह इच्छा भी जताई थी कि उनके मार्वल ड्रामा में शाहरुख हो. उन्होंने कहा, 'अगर हम इंडियन कंटेंट बनाते हैं, तो हमें शाहरुख खान को इसमें शामिल करना होगा. उन्हें इसमें होना ही चाहिए.'