देहरादून:फ्रांस के कान्स शहर में कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 (Cannes Film Festival 2024) चल रहा है. कान्स का यह 77वां एडिशन है, जो 14 मई को शुरू हो चुका है, जो आगामी 25 मई तक चलेगा. दुनिया के सबसे बड़े इस फैशन इवेंट में दुनियाभर की सुंदरियां और सितारों का जमावड़ा लगा है. साथ ही फिल्मों की स्क्रीनिंग हो रही है. कान्स फेस्टिवल में भारत के कंटेंट क्रिएटर्स और कई सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर भी पहुंचे. जिसमें अंकुश बहुगुणा का नाम भी शामिल है, जिन्होंने रेड कार्पेट पर अपना जलवा दिखाया है.
कान्स के रेड कार्पेट पर डेब्यू करने वाले पहले भारतीय मेल ब्यूटी कंटेंट क्रिएटर बने अंकुश:बता दें कि अंकुश बहुगुणा उत्तराखंड के रहने वाले हैं, जो एक फेमस कंटेंट क्रिएटर, इन्फ्लुएंसर और एक्टर हैं. अंकुश 77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल के लिए फ्रेंच रिवेरा के खूबसूरत शहर कान्स के रेड कार्पेट पर डेब्यू करते दिखे.
उन्होंने मेल ब्यूटी कंटेंट क्रिएटर के रूप में रेड कार्पेट पर कदम रख अपना जलवा बिखेरा. इसके साथ ही अंकुश बहुगुणा कान्स फेस्टिवल में हिस्सा लेने वाले पहले भारतीय मेल ब्यूटी कंटेंट क्रिएटर (India First Male Beauty Creator) हो गए हैं. सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट अक्षय त्यागी ने रेड कार्पेट के लिए उनका कॉस्ट्यूम तैयार किया.
कान्स फेस्टिवल में रेड कार्पेट पर अंकुश बहुगुणा एक टक्सीडो (Tuxedo) पहने नजर आए. उनका आउटफिट ब्लैक और क्रीम कलर था, जिस पर काले रंग का ऑरनेट फूल खिला नजर आया है. अंकुश बहुगुणा ने सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें साझा की है. जिसमें वो रेड कार्पेट पर डेब्यू करते नजर आ रहे है.
अंकुश बहुगुणा ने आर्किटेक्चर की पढ़ाई की थी. जिसके बाद उन्होंने धीरे-धीरे खुद को निखारा और इंडियन ब्यूटी के साथ ही कॉमेडी कंटेंट क्रिएशन में रूप में जगह बनाई, फिर लोकप्रिय नामों में खुद को शामिल कर लिया. अंकुश भारत के टॉप कंटेंट क्रिएटर और इंफ्लूएंसर हैं. जिनके फॉलोअर्स मिलियन में हैं.
फोर्ब्स मैगजीन के कवर में भी जगह बना चुके अंकुश:बता दें कि पहले मेल ब्यूटी क्रिएटर के रूप अंकुश बहुगुणा फोर्ब्स मैगजीन (Forbes Magazine) के कवर पर भी जगह बना चुके है. अंकुश को फोर्ब्स की 2023 की भारत के टॉप डिजिटल क्रिएटर्स की लिस्ट में शामिल किया गया था. इसके अलावा साल 2023 में अंकुश बहुगुणा ने लैक्मे फैशन वीक (Lakme Fashion Week) में रनवे की शुरुआत की थी. जिसकी शुरुआत सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट ईशा अमीन के साथ की थी.
उन्होंने वेब सीरीज ज्वाइंट वेंचर (2019) और बड़बोली भावना (2022) के साथ अभिनय में कदम रखा. अंकुश को 'ब्यूटी इन्फ्लुएंसर ऑफ द ईयर मेल' (पॉपुलर चॉइस), कॉस्मोपॉलिटन इंडियन ब्लॉगर अवॉर्ड समेत, आउटस्टैंडिंग ब्यूटी क्रिएटर ऑफ द ईयर जैसे कई प्रतिष्ठित पुरस्कार भी हासिल कर चुके हैं.
कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024:कान्स फिल्म फेस्टिवल दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित और प्रसिद्ध फिल्म फेस्टिवल्स में से एक है, जो फ्रांस में हर साल आयोजित होता है. कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 में अमेरिकन फिल्म मेकर और फिल्म 'बार्बी' की डायरेक्टर ग्रेटा गर्विग जूरी की अध्यक्ष हैं. जबकि, फ्रेंच एक्ट्रेस कैमिली कोटिन सेरेमनी की ओपनिंग और क्लोजिंग सेरेमनी की होस्ट कर रही हैं. इस बार कान्स में 12 भारतीय फिल्मों के साथ भारतीय थीम्ड फिल्म की स्क्रीनिंग होने जा रही है.
ये भी पढ़ें-