दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Paris Olympics 2024: अनिल कपूर से इमरान हाशमी तक इन सेलेब्स ने हॉकी टीम को दी बधाई, सेमी फाइनल में पहुंचा भारत - Celebs Praises Hockey Team

Paris Olympics 2024: अनिल कपूर, इमरान हाशमी और नेहा धूपिया ने पेरिस ओलंपिक 2024 पुरुष हॉकी सेमीफाइनल में एंट्री करने के लिए भारतीय हॉकी टीम को बधाई दी. भारत ने ग्रेट ब्रिटेन को हराकर को सेमी फाइनल में जगह बनाई है.

Paris Olympics 2024
पेरिस ओलंपिक 2024 (IANS/AP Photo)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Aug 4, 2024, 7:54 PM IST

मुंबई:अनिल कपूर, इमरान हाशमी और नेहा धूपिया ने 4 अगस्त को ग्रेट ब्रिटेन को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से हराकर पुरुष हॉकी के ओलंपिक सेमीफाइनल में जगह बनाने के बाद भारतीय हॉकी टीम को बधाई दी. मैच की शुरुआत ग्रेट ब्रिटेन के आक्रामक रूप से दबाव बनाने से हुई. जिसके बाद भारत के मजबूत डिफेंस के बावजूद रक्षात्मक रुख के बावजूद, ग्रेट ब्रिटेन ने दबाव जारी रखा और पहले पांच मिनट के अंदर दो पेनल्टी कॉर्नर अपने नाम किए. श्रीजेश ने 11वें मिनट में सैमुअल वार्ड से बचाव किया और भारत ने आखिरी के कुछ मिनटों में अपना दबाव बढ़ा दिया.

अनिल कपूर ने तस्वीर शेयर करते हुए टीम इंडिया को दी बधाई (Instagram)

इन सितारों ने टीम इंडिया को दी बधाई

बॉलीवुड के झक्कास एक्टर अनिल कपूर ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'एक रोमांचक मैच जो टीम इंडिया की जीत के साथ खत्म हुआ, सेमीफाइनल शानदार होने वाला है. अच्छी जीत के लिए बधाई. वहीं एक्टर इमरान हाशमी ने भी भारतीय हॉकी टीम को बधाई दी और लिखा- वाह, बधाई हो टीम इंडिया. नेहा धूपिया ने एक्स पर एक वीडियो शेयर कर टीम इंडिया की जमकर तारीफ की. उन्होंने लिखा- चक दे इंडिया, भारत सेमी फाइनल में वाह, श्रीजेश, हरमनप्रीतसिंह और पूरी भारतीय हॉकी टीम को बधाई. एक्ट्रेस ईशा गुप्ता ने भी सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करते हुए लिखा- बधाई हो हॉकी इंडिया, बहुत अच्छा खेला.

इमरान हाशमी ने हॉकी टीम के सेमी फाइनल में एंट्री लेने पर दी बधाई (Instagram)
ईशा गुप्ता ने दी टीम इंडिया को बधाई (Instagram)

सेमी फाइनल में भारत का किससे होगा मुकाबला?

भारत अब दूसरा ओलंपिक पदक हासिल करने से सिर्फ एक जीत दूर है. सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला जर्मनी या अर्जेंटीना से होगा. 17वें मिनट में 10 खिलाड़ियों से कम होने के बावजूद, भारत ने हरमनप्रीत सिंह से बढ़त ले ली, जिन्होंने 22वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर के साथ टूर्नामेंट का अपना सातवां गोल किया.

नेहा धूपिया ने सोशल मीडिया पर हॉकी टीम को शुभकामनाएं दी (Instagram)

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details