मुंबई:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार (13 जुलाई) देर रात को नीता-मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत और उनकी नई नवेली दुल्हन राधिका मर्चेंट को आशीर्वाद देने के लिए मुंबई पहुंचें. नीता-मुकेश अंबानी ने पीएम मोदी का भव्य भव्य स्वागत किया. सोशल मीडिया पर अंबानी के फंक्शन में पीएम की ग्रैंड एंट्री के वीडियो वायरल हो रहे हैं. पीएम मोदी ने ना केवल कपल को आशीर्वाद दिया, बल्कि हो रहे कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया.
बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर ने पीएम मोदी का वीडियो अपने ऑफिशियल एक्स पर साझा किया है और कैप्शन में लिखा है, 'अनंत राधिका के लिए यह कितना शानदार और पवित्र आशीर्वाद समारोह था. इस समारोह में दुनिया भर से आए मेहमानों के सामने भारत की वैदिक और सनातनी परंपराओं को भी प्रदर्शित किया गया. मुकेश अंबानी ने परिवार और पारंपरिक मूल्यों के बारे में बहुत अच्छी बातें कीं. जय हो.'
अंबानी के फंक्शन में पीएम मोदी की ग्रैंड एंट्री
वायरल वीडियो में पीएम मोदी की ग्रैंड एंट्री देखी जा सकती है. पूरा अंबानी परिवार फंक्शन में पहुंचे पीएम मोदी का स्वागत करने पहुंचें. इस दौरान पीएम मोदी को फंक्शन में पहुंचे गणमान्य शख्सियत का हाथ जोड़कर अभिवादन करते हुए देखा गया. इसके बाद पीएम मोदी न्यूलीवेड कपल को रीति-रिवाज के साथ आशीर्वाद दिया.