मुंबई :बी-टाउन की मोस्ट कंट्रोवर्शियल क्वीन राखी सावंत सुर्खियां बटोरने में माहिर हैं. बीते कुछ समय से अपनी शादी और तलाक को लेकर चर्चा में रहीं राखी सावंत बिल्कुल शांत हो गई और अब एक बार फिर उन्होंने सोशल मीडिया पर आते ही धमाका मचा दिया है. इस बार राखी सावंत ने मुकेश अंबानी पर निशाना साधा है. दरअसल, राखी का सोशल मीडिया पर एक वीडियो आया है. इस वीडियो में राखी सावंत ने अनंत अंबानी और राधिका अंबानी की प्री-वेडिंग सेरेमनी में ना बुलाने पर गुस्सा जाहिर किया है. साथ ही उन्होंने मुकेश अंबानी से अपील की है कि वह अनंत अंबानी को उनके हवाले कर दे.
मुकेश अंबानी पर गुस्सा हुईं राखी सावंत
राखी सावंत ने इस वायरल वीडियो में कहा, आपने एकॉन और रिहाना जैसे स्टार्स को पार्टी में क्यों बुलाया, कम से कम मुझे भी तो बुला लेते, मैं नाच-नाचकर स्टेज तोड़ देती, मैं तो कुर्सी और बाकी सामान भी तोड़ देती, मेरा डांस आपने अभी तक आपने देखा नहीं है अंबानी जी, मुझे लगता है कि आपको मुझे इस इवेंट में बुलाया चाहिए था, आपका इतना पैसा खर्च नहीं होता. इनको हजार करोड़ रुपये में बुलाया और फिर रिहाना फटे कपड़े पहनकर आई और मैं आती तो हॉट लुक में आती, मैं डांस करती, सफाई करती, बर्तन साफ करती.