दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

अनंत-राधिका की शादी की हुई शुभ शुरूआत, मामेरू सेरेमनी में नजर आया पूरा अंबानी परिवार - Anant Radhika wedding - ANANT RADHIKA WEDDING

Anant-Radhika Wedding: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी की शुरूआत हो चुकी है. 3 जुलाई को हुई मामेरू सेरेमनी में पूरा अंबानी परिवार शामिल हुआ.

Anant Radhika
अनंत-राधिका (IANS)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 3, 2024, 8:54 PM IST

मुंबई:अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी से पहले की रस्में भव्य मामेरू सेरेमनी के साथ शुरू हो गई हैं. यह आज, 3 जुलाई को मुंबई के एंटीलिया में आयोजित किया गया. जिसमें पूरा अंबानी परिवार शामिल हुआ. मामेरू का मतलब गुजराती में मामा होता है. इस सेरेमनी में, दुल्हन को उसके मामाओं से गिफ्ट मिलते हैं, जिसमें ट्रेडिशनल कपड़े, गहने, साड़ियां और चूड़ियां जैसे तोहफे शामिल होते हैं.

मामेरू सेरेमनी में पहुंचा अंबानी परिवार

नीता अंबानी, मुकेश अंबानी और परिवार के अन्य लोग मामेरू सेरेमनी में शामिल हुए. यह प्री-वेडिंग रस्म कपल की शादी से पहले मुंबई के एंटीलिया निवास पर हुई. वीडियो में हम मुकेश अंबानी और अजय पीरामल को सेरेमनी के दौरान अपने पोते-पोतियों के साथ एक दिल को छू लेने वाला पल शेयर करते हुए देख सकते हैं. आकाश अंबानी और श्लोका अंबानी भी इस कार्यक्रम में ट्रेडिशनल वियर में नजर आए. दूसरी ओर, मुकेश अंबानी ने अपने बेटे आकाश और दामाद आनंद पीरामल के साथ शादी से पहले के सेलिब्रेशन का जश्न मनाया. एक अन्य तस्वीर में राधिका और अनंत को एक शानदार ट्रेडिशनल वियर में देखा गया.

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी का मेन्यू

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी के मेन्यू में कई तरह की चाट शामिल हैं. केशरी की टीम को कथित तौर पर शादी में चाट का स्टॉल लगाने का काम सौंपा गया है. मेन्यू में टिक्की, टमाटर चाट, पालक चाट, चना कचौरी और कुल्फी शामिल हैं. अनंत और राधिका 12 जुलाई को शादी के बंधन में बंध जाएंगे और शादी का जश्न 14 जुलाई तक चलेगा.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details