जामनगर (गुजरात):अडाणी ग्रुप के संस्थापक और अध्यक्ष गौतम अडाणी पत्नी प्रीति अडाणी के साथ रिलायंस चेयरमैन मुकेश अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी और उद्योगपति वीरेन मर्चेंट की बेटी राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग में शामिल होने के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच जामनगर पहुंचे. गौतम अडाणी को उनकी पत्नी के साथ जामनगर एयरपोर्ट पर देखा गया.
तीन दिनों तक चलने वाले अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग में देश-विदेश की बड़ी-बड़ी हस्तियां शामिल हो रही है, जिसमें अडाणी ग्रुप के संस्थापक गौतम अडाणी का नाम भी शामिल है. इस ग्रैंड इवेंट में शामिल होने के लिए गौतम पत्नी के साथ जामनगर पहुंचे हैं. हाई सिक्योरिटी के बीच उन्हें एयरपोर्ट से बाहर निकलते हुए देखा गया. कड़ी सुरक्षा के बीच सुरक्षाकर्मियों द्वारा उन्हें उनकी कार तक ले जाया गया.