मुंबई :वर्ल्ड रिचेस्ट लिस्ट में शामिल देश के धनी बिजनेसमैन मुकेश अंबानी ने हाल ही में अपने सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग सेरेमनी में इतना पैसा बहाया कि उससे तकरीबन पाकिस्तान की गरीबी मिट जाती. देसी से लेकर विदेशी स्टार्स तक ने इस शादी में परफॉर्म करने का करोड़ों रुपये चार्ज किया. 1 से 3 मार्च तक चली इस सेरेमनी की चर्चा देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में हो रही है. वहीं, इसी के साथ चर्चा है अनंत अंबानी की लक्जरी वॉच की, जिसकी कीमत जानने के बाद किसी के भी पैरों तले जमीन खिसक जाएगी.
फेसबुक के मालिक की पत्नी भी हुई घड़ी पर फिदा
इतना ही नहीं 17,610 करोड़ अमेरिकी डॉलर के मालिक और पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म मेटा (फेसबुक-इंस्टाग्राम) के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग भी इस घड़ी को देख हैरान रह गए. साथ ही उनकी पत्नी प्रिस्सिला चेन की नजर जब अनंत की घड़ी पर पड़ी तो उनकी भी आंखे फटी की फटी रह गई. इसके बाद प्रिस्सिला ने अनंत से इस घड़ी के बारे में बातें की. फिर अनंत ने बताया कि उनकी यह लक्जरी घड़ी रिचर्ड मिल (घड़ी कंपनी) ने तैयार की है. इतने में बीच में मार्क जुकरबर्ग बोलते हैं कि हां वह काफी शानदार घड़ियां बनाते हैं. फिर प्रिस्सिला ने इस घड़ी को कूल को बताया. सोशल मीडिया पर मार्क, प्रिस्सिला और अनंत की इस बातचीत का वीडियो का काफी वायरल है.
कितनी है अनंत की घड़ी की कीमत ?
इतना जानने के बाद आपके मन में भी यह सवाल जरूर आ रहा होगा कि आखिर कितनी है इस घड़ी की कीमत. तो चलिए आपके सब्र के बांध को तोड़ते हुए बताते हैं कि आखिर इस घड़ी की कितनी कीमत है. बता दें, इस घड़ी की कीमत में दो लक्जरी कार रोल्स रॉयस खरीदी जा सकती है. एक रोल्स रॉयस कार की कीमत 6 से 7 करोड़ रुपये है और अनंत की घड़ी की कीमत कथिततौर पर 15 करोड़ रुपये बताई जा रही है. क्यों लगा ना धक्का?
घड़ी के बारे में