मुंबई:बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को लेकर हाल ही में हॉस्पिटलाइज्ड होने की खबरें चल रही थीं. इसी बीच बिग बी ने हमेशा की तरह रविवार को अपने घर जलसा के बाहर फैंस से मुलाकात की, उनके साथ जूनियर बच्चन ने भी नजर आए. अमिताभ ने जलसा के बाहर की तस्वीरें अपने एक्स अकाउंट पर शेयर की. जिनमें जलसा के बाहर का नजारा देखने लायक है. जलसा के बाहर की भीड़ देखने लायक है.
एंजियोप्लास्टी की फैली थी अफवाह
पिछले हफ्ते ऐसी खबरें सामने आई थीं कि बॉलीवुड स्टार अमिताभ बच्चन को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनके दिल की एंजियोप्लास्टी की गई है. हालांकि अमिताभ या उनकी फैमिली ने इस बारे में काई ऑफिशियल बयान नहीं दिया . वहीं बिग बी के हॉस्पिटलाइज्ड होने की खबर सुनकर फैंस जरुर चिंता में आ गए. सोशल मीडिया पर 'जल्द ठीक हो जाओ' के मैसेज की बाढ़ आ गई.