दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'कुछ होने वाला नहीं अब', अमिताभ बच्चन के वायरल पोस्ट का आखिर क्या है मतलब - AMITABH BACHCHAN

अभिषेक-ऐश्वर्या के अलग होने की खबरों के बीच अमिताभ बच्चन ने पोस्ट कर लिखा है, कर लो भैया, जितनी भी कोशिश करनी है'.

Amitabh Bachchan
अमिताभ बच्चन का पोस्ट वायरल (IANS)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Oct 24, 2024, 11:07 AM IST

हैदराबाद : अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की तलाक की खबरों ने सोशल मीडिया पर खूब शोर मचा रखा है. आए दिन अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय के अलग होने की खबरें आ रही हैं. इन खबरों पर स्टार कपल का कोई रिएक्शन नहीं आया है. इस बीच सदी के अमिताभ बच्चन ने अपने एक पोस्ट से लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है. इस पोस्ट में अमिताभ बच्चन ने अपनी एक तस्वीर भी शेयर की है. बेटे अभिषेक और बहू ऐश्वर्या राय के अलग होने की खबरों के बीच अमिताभ बच्चन का आया पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

अमिताभ बच्चन का पोस्ट

अमिताभ बच्चन ने बीती रात केबीसी 16 के सेट से अपनी एक तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है. इसमें अमिताभ बच्चन ने लिखा है, कर लो भैया, जितनी भी कोशिश करनी है, कुछ होने वाला नहीं है अब चेहरो को! अब अमिताभ बच्चन का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर फैंस का खूब प्यार बटोर रहा है. अमिताभ बच्चन के इस पोस्ट पर कई फैंस ने लाइक का बटन दबाया और कईयों ने कमेंट्स पोस्ट किये हैं. एक फैन ने लिखा है, आप ऐसे ही लोगों को प्रेरित करते रहें'. एक और फैन लिखता है, 'आप बेस्ट है'. एक अन्य फैन ने लिखा है, सर आपकी बात ही अलग है, आप एक सुपरस्टार है'.

अभिषेक-ऐशवर्या के बीच आई यह हसीना?

बता दें, अमिताभ बच्चन का यह पोस्ट ऐसे वक्त में आया है, जब उनकी फैमिली खूब चर्चा में है. अभिषेक और ऐश्वर्या राय के अलग होने की अफवाहें दिन ब दिन बढ़ती जा रही हैं और अब अभिषेक और ऐश के बीच एक और एक्ट्रेस निमरत कौर का नाम सामने आया है, जिससे स्टार कपल के अलग होने की अफवाहों को और भी ज्यादा जोर मिल रहा है.

ये भी पढे़ं:

WATCH: 'मजबूत रिश्ते के लिए Compatibility जरुरी', अभिषेक बच्चन से तलाक की अफवाहों के बीच ऐश्वर्या का बयान वायरल

अभिषेक बच्चन मां जया को लेकर पहली फ्लाइट से पहुंचे ननिहाल, मिली ऐसी खबर परिवार परेशान

ABOUT THE AUTHOR

...view details