हैदराबाद : पूर्व विश्व सुंदरी और बच्चन खानदान की इकलौती बहू ऐश्वर्या राय बच्चन को SIIMA 2024 अवार्ड्स में बेस्ट एक्ट्रेस का खिताब मिला है. इसके बाद ऐश्वर्या राय के सुपरस्टार ससुर अमिताभ बच्चन ने आज 16 सितंबर की सुबह-सुबह एक पोस्ट छोड़ा है. इस पोस्ट को अमिताभ बच्चन ने अपने एक्स हैंडल पर शेयर किया है. इस पोस्ट में अमिताभ बच्चन बड़ी जल्दी में दिख रहे हैं.
बिग बी ने अपने T-5135 एक्स पोस्ट में लिखा है, काम पर जाने के लिए देरी हो रही है, इसलिए जल्दी निकल रहा हूं. वहीं, बिग बी ने अपने लेटेस्ट ब्लॉग में लिखा है, संडे को घर जलसा के बाहर फैंस से मिलने का मतलब है सोमवार को पूरी एनर्जी के साथ काम पर जाऊं. बता दें, अमिताभ बच्चन इन दिनों अपने दो दशक से भी पुराने पॉपुलर क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति के सीजन 16 को होस्ट कर रहे हैं. वहीं, बिग बी ने अपने ब्लॉग में यह भी बताया है कि इंसान का स्लिप साइकिल सही होना चाहिए.
बता दें, अमिताभ बच्चन ने इकलौती बहू ऐश्वर्या की जीत पर अभी कोई कमेंट नहीं किया है. इधर, SIIMA 2024 में ऐश्वर्या राय की जीत से उनके फैंस और बेटी आराध्या बच्चन बेहद खुश हैं. ऐश्वर्या को फिल्म पोन्नियिन सेल्वन के लिए बेस्ट एक्ट्रेस (क्रिटिक्स) का अवार्ड मिला है. वहीं, इस ऐश खुद इस अवार्ड को लेने अपनी इकलौती बेटी आराध्या के साथ गई थीं.
बता दें, ऐश और उनके ससुराल वालों के बीच कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है. रिपोर्ट्स की मानें तो ऐश अपनी बेटी को लेकर अलग घर में रहती हैं और इधर ऐश-अभिषेक की तलाक की खबरों ने बार-बार सोशल मीडिया पर हल्ला मचा रखा है.