दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'कल्कि 2898 एडी' के सेट पर अमिताभ बच्चन ने किया था 'स्त्री 2' के 'सरकटे' से मजाक, बोले- मुझसे लंबा... - Amitabh Bachchan - AMITABH BACHCHAN

Amitabh Bachchan with Sarkata : अमिताभ बच्चन ने जब कल्कि 2898 एडी के सेट पर स्त्री 2 के सरकटा फेम एक्टर सुनील कुमार को देखा तो बड़ी राहत की सांस ली और जमकर एक्टर के साथ मजाक किया था.

Amitabh Bachchan
अमिताभ बच्चन (Movie Poster/IANS)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Aug 29, 2024, 5:22 PM IST

मुंबई :हॉरर कॉमेडी फिल्म 'स्त्री 2' इस वक्त बॉक्स ऑफिस पर दो हफ्तों से रूल कर रही है. फिल्म में 'सरकटे का आतंक' सबसे ज्यादा एंटरटेन करने के साथ-साथ डरा भी रहा है. स्त्री 2 में सरकटे का रोल सुनील कुमार ने किया है. सुनील कुमार जम्मू-कश्मीर पुलिस में एक कॉन्स्टेबल हैं और उनकी खोज स्त्री 2 की टीम ने की थी. वहीं, एक इंटरव्यू में सुनील कुमार ने अमिताभ बच्चन के साथ का अपना अनुभव साझा किया है. गौरतलब है कि सुनील कुमार ने अमिताभ बच्चन की पिछली रिलीज फिल्म कल्कि 2898 एडी में उनके बॉडी डबल का रोल प्ले किया था.

सरकटा फेम एक्टर ने बताया कि उन्हें जरूरत से ज्यादा लंबा होने की वजह से कई फिल्में और विज्ञापन के ऑफर आ रहे हैं. एक्टर ने बताया है कि यह ज्यादातर साउथ फिल्म इंडस्ट्री से आ रहे हैं. इसी वजह से उन्हें कल्कि 2898 ए़डी में अमिताभ बच्चन का बॉडी डबल करने का मौका मिला.

एक्टर सुनील कुमार ने इंटरव्यू में खुलासा किया कि मेरी फैमिली बहुत ही ज्यादा खुश हुई कि मुझे अमिताभ सर के साथ काम करने का मौका मिला, क्योंकि हमारी पूरी फैमिली उनकी फैन है, शूट के दौरान काफी मजा आया और मैंने कई स्टंट भी किए.

अमिताभ बच्चन संग मुलाकात को किया याद

बता दें, सुनील कुमार फिल्म कल्कि 2898 एडी के सेट पर अमिताभ बच्चन से मिले थे. सुनील ने खुलासा किया, वो पल मेरी जिंदगी में छप चुका है, सेट पर यह मेरा पहला दिन था, जब मैं शूट के लिए गया था, अमिताभ सर और प्रभास सर की बगल में बैठा था, मैं अपने एक्शन सीन के लिए तैयार हो रहा था, जब अमिताभ सर ने मेरी ओर देखा को नर्वस हुआ, वो मेरे पास आए और मेरे साथ एक फोटो क्लिक करवाया और हंसते हुए कहा सभी मेरे को लंबू बोलते हैं, आज मुझसे लंबा कोई मिल गया'.

बता दें, कल्कि 2898 एडी में सुनील कुमार के एक्ट पर बिग बी का फेस एडिट किया गया और वहीं स्त्री 2 में उनकी शरीर पर वीएफएक्स की मदद से एक सिर जोड़ा गया. जब एक्टर से पूछा गया क्या आपको इस बात का दुख नहीं हुआ है कि आपको पहचान नहीं मिली. तो इस पर एक्टर ने कहा, शुरुआत में तो ऐसा लगा था, क्योंकि मेरे दोस्तों ने कहा था कि क्या फायदा ऐसे रोल का, जब तुम्हें कोई जान ही नहीं पा रहा है, लेकिन मैं हमेशा अपने काम से खुश रहा हूं, लेकिन मुझे स्त्री 2 में क्रेडिट मिला है, और इससे सभी खुश हैं, अब मुझे काम के लिए ऑफर आ रहे हैं, और अब मैं अपने नए करियर के सफर पर चल पड़ा हूं'.

ये भी पढे़ं :

ग्रेट खली से लंबे इस शख्स ने प्ले किया है 'स्त्री 2' में सरकटे का रोल?, 'कल्कि 2898 एडी' में भी मचाया था आतंक - Sunil Kumar as a Sarkata

बॉक्स ऑफिस पर सुल्तान बनीं 'स्त्री 2', 'रॉकी भाई' की KGF 2 का तोड़ा रिकॉर्ड, अब 'बाहुबली 2' का निकालेगी दम - Stree 2 Box Office Collection

'आज की रात' से 'तौबा-तौबा' तक, ये हैं 2024 के टॉप 5 सॉन्ग, लिस्ट में 'स्त्री 2' का कब्जा - Top 5 Bollywood Songs

ABOUT THE AUTHOR

...view details