मुंबई:अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा ने अगले दो साल के लिए BPGP MBA प्रोग्राम करने के लिए अहमदाबाद में भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIMA) में एडमिशन लिया है. श्वेता बच्चन और निखिल नंदा की बेटी नव्या ने कॉलेज के कैंपस से कई तस्वीरें पोस्ट की है और अपनी खुशी जाहिर की है.
1 सितंबर को नव्या नवेली ने अपने इंस्टाग्राम पर आईआईएमए के कैंपस से अपनी नई तस्वीरें शेयर की है और कैप्शन में लिखा है, 'सपने सच होते हैं. अगले 2 साल... बेहतरीन लोगों और फैकल्टी के साथ. ब्लेंडेड पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम (BPGP) 2026 की क्लास'.
तस्वीरों की सीरीज में नव्या ब्लैक कलर का सूट पहने आईआईएम के साइनबोर्ड के पास गर्व से खड़ी नजर आ रही हैं. उन्होंने खूबसूरत कैंपस और अपने नए दोस्तों की झलकियां भी साझा की है. साथ ही नव्या ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने नए अचीवमेंट का जश्न मनाने के लिए केक काटते हुए एक तस्वीर भी साझा की. नव्या ने CAT/IAT प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी में मदद करने के लिए अपने शिक्षक प्रसाद को धन्यवाद कहा है.