दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

अमिताभ बच्चन ने शेयर की इन दिवंगत हस्तियों की दिल छू लेने वाली तस्वीर, फैंस जमकर कर रहे तारीफ - AMITABH BACHCHAN

अमिताभ बच्चन एक बार फिर अपने पोस्ट को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं. इस पर फैंस के काफी रिएक्शन आए हैं. देखें...

Amitabh Bachchan
अमिताभ बच्चन (ANI)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Jan 3, 2025, 1:15 PM IST

हैदराबाद: बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन अक्सर अपने सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. हाल ही में 'बिग बी' के एक पोस्ट ने लोगों का ध्यान खींचा है. इस पोस्ट में मेगास्टार ने दिवंगत सितारों की झलक दिखाई है. यह झलक काफी खास है. 'बिग बी' के इस पोस्ट ने सभी का दिल छू लिया है.

3 जनवरी को सुबह-सुबह अमिताभ बच्चन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक एनिमेटेड तस्वीर शेयर की है, जिसमें उन्होंने साल 2024 में दुनिया को अलविदा कह चुके मशहूर हस्तियों की झलक दिखाई गई है. इस तस्वीर के जरिए उन्होंने दिग्गजों को श्रद्धांजलि दी है. साथ ही, दुनिया को एक खास मैसेज भी दिया है.

तस्वीर में दिग्गज जाकिर हुसैन, रतन टाटा, श्याम बेनेगल और मनमोहन सिंह की एनिमेटेड फोटो देखी जा सकती है, जिन्हें फोटो में स्वर्ग के हीरो कहा जा रहा है. फोटो पर कैप्शन भी दिया गया है, जिसमें लिखा है, 'एक पारसी, एक मुस्लिम, एक सिख और एक हिंदू का 2024 में निधन हो गया और पूरा देश शोक में डूबा है. उन्हें सिर्फ एक भारतीय के रूप में याद किया'. इस दिल छू लेने वाली तस्वीर को साझा करते हुए बिग बी ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, 'तस्वीर सब कुछ कह देती है'.

'बिग बी' के पोस्ट पर फैंस का रिएक्शन
इस पोस्ट पर फैंस के काफी सारे रिएक्शन आ रहे हैं. एक फैन ने कमेंट कर लिखा है, 'इतनी बड़ी बात हम कैसे भूल गए'. एक यूजर ने लिखा है, 'अब तक की सबसे बेहतरीन पोस्ट. सच्चे इंडियन लीजेंड. पीरियड'. एक दूसरे यूजर ने लिखा है, 'भारत के सच्चे रत्न'. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'सर जी इससे हमें प्रेरणा मिलती है कि हम सब एक हैं'.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details