दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH: अभिषेक बच्चन बर्थडे, ऐश्वर्या ने पति पर ऐसे लुटाया प्यार, एक्टर ने पिता अमिताभ संग यहां काटा केक - ABHISHEK BACHCHAN BIRTHDAY

अभिषेक बच्चन के 49वें बर्थडे पर पिता अमिताभ बच्चन और पत्नी ऐश्वर्या राय ने एपिक फोटो के साथ उन्हें विश किया है. देखें...

Aishwarya Rai-Amitabh Bachchan Abhishek
ऐश्वर्या राय-अमिताभ बच्चन-अभिषेक बच्चन (ANI-IANS)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Feb 6, 2025, 10:45 AM IST

हैदराबाद: बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन के बेटे-एक्टर अभिषेक बच्चन ने 5 फरवरी को अपना 49वां मनाया. उन्होंने ISPL मैच में बर्थडे बॉय ने पिता के साथ अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया है. वहीं, बिग बी और ऐश्वर्या राय बच्चन ने अभिषेक की एक थ्रोबैक तस्वीरें पोस्ट की है. इन तस्वीरों ने लोगों का ध्यान खींचा है.

अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग पर अभिषेक बच्चन की एक थ्रोबैक फोटो शेयर की है और उसके पोस्ट में लिखा है, 'आखिरकार समय आ गया है और कुछ समय के लिए भाग-दौड़ बंद हो गई है. लेकिन काम जारी है. और पहले की तरह ही अथक तरीके से. लेकिन काम तो काम है और उसे बहाने की जरूरत नहीं होती. एफर्ट और सिंसेरिटी जिसके साथ इसे एक्जीक्यूट या परफॉर्म किया जाता है, वह प्राइमरी है. और आज की रात एक लेटिश रात होगी. अभिषेक 49 साल के हो गए हैं. और उनका नया साल शुरू हो जाएगा'.

अमिताभ बच्चन ब्लॉग (tumblr)

वहीं, ऐश्वर्या राय बच्चन ने भी अपने पति-एक्टर अभिषेक को खास अंदाज में बर्थडे विश किया है. ऐश्वर्या राय ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर अभिषेक की बचपन की तस्वीर पोस्ट की है और कैप्शन में बर्थडे विश करते हुए लिखा है, 'हैप्पीनेस, गुड हेल्थ, प्यार के साथ आपको जन्मदिन की शुभकामनाएं. गॉड ब्लेस'. अभिषेक के इस तस्वीर पर फैंस ने खूब प्यार लुटाया है.

ISPL मैच के बाद अभिषेक ने पिता के साथ काटा केक
अभिषेक बच्चन ने अपने पिता अमिताभ बच्चन के साथ ISPL मैच के बाद केक काटकर अपना 49वां बर्थडे मनाया. 5 फरवरी को मुंबई के दादोजी कोंडदेव स्टेडियम में माझी मुंबई और फाल्कन राइजर्स हैदराबाद के बीच मैच खेला गया था. अमिताभ बच्चन अपने बेटे अभिषेक बच्चन के साथ अपनी टीम माझी मुंबई को चीयरअप करने स्टेडियम पहुंचे थे.

पिता के साथ केक काटते अभिषेक बच्चन (ANI)

ISPL मैच के बारे में
आईएसपीएल प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, मुंबई ने इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग, सीजन 2 में अपना विजय अभियान जारी रखा और फाल्कन राइजर्स हैदराबाद को चार विकेट से हराकर मैच अपने नाम किया.मैचों के बीच में सिंगर अखिल सचदेवा ने शानदार परफॉर्मेंस दिया.

गुरुवार यानी आज 6 फरवरी को माझी मुंबई का पहला मैच केवीएन बैंगलोर स्ट्राइकर्स से होगा, उसके बाद चेन्नई सिंगम्स का श्रीनगर के वीर से मुकाबला होगा. सभी मैच को स्टार स्पोर्ट्स 1 और डिज्नी+ हॉटस्टार पर लाइव देखा जा सकता है.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details