दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा-2' के एक्टर जगदीश प्रताप को मिली जमानत, इस मामले में हुए थे अरेस्ट - जगदीश प्रताप भंडारी जमानत

Pushpa-2 Actor Jagadeesh Gets Bail : सुसाइड के लिए उकसाने के मामले में अरेस्ट हुए अल्लू अर्जुन स्टारर 'पुष्पा-2' के एक्टर जगदीश प्रताप बंडारी को जमानत मिल गई है. यहां पढ़ें डिटेल्स.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 2, 2024, 4:33 PM IST

हैदराबाद:आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में गिरफ्तार हुए अल्लू अर्जुन स्टारर 'पुष्पा 2' के अभिनेता जगदीश प्रताप भंडारी को लेकर कोर्ट ने राहत दी है. एक्टर को मामले में कोर्ट ने जमानत दे दी है. एक्टर जगदीश प्रताप 'पुष्पा-2' फिल्म की शूटिंग फिर से शुरू करने के लिए तैयार हैं. एक्टर की 'पुष्पा: द रूल' के सेट पर वापसी हो चुकी है.

बता दें कि एक्टर जगदीश प्रताप बंडारी को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में गिरफ्तार किए जाने के बाद जमानत पर रिहा कर दिया गया है. उन्हें एक जूनियर महिला एक्टर को सुसाइड के लिए उकसाने के मामले में गिरफ्तार किया गया था. जानकारी के अनुसार महिला कलाकार की पिछले साल 23 नवंबर को आत्महत्या के बाद मौत हो गई थी. इसके बाद पुलिस ने जगदीश को 6 दिसंबर को गिरफ्तार कर लिया था.

आगे बता दें कि निर्देशक सुकुमार की फिल्म पुष्पा में जगदीश प्रताप भंडारी ने अहम रोल निभाया है. फिल्म में जगदीश के रोल का नाम केशव है. रिपोर्ट के अनुसार जगदीश के जमानत में फिल्म के प्रोडक्शन हाउस ने मदद की थी. अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा-2' इसी साल 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. पुष्पा-2 में अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना के साथ फहद फासिल भी अहम रोल में हैं. जगदीश 'निरुदयोग नातुलु' से एक्टिंग के क्षेत्र में कदम रखा था. इसके साथ ही वह 'मल्लेशम', 'जॉर्ज रेड्डी' और 'पलासा 1978' जैसी फिल्मों में भी काम कर चुके हैं.

यह भी पढ़ें:'पुष्पा' फेम एक्टर जगदीश प्रताप बंडारी ने कबूला अपना गुनाह, पुलिस ने रिमांड पर भेजा

ABOUT THE AUTHOR

...view details