दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH: 'फायर है मैं', क्रिकेटर डेविड वॉर्नर का 'पुष्पराज' अंदाज देख अल्लू अर्जुन की छूटी हंसी - David Warner Pushpa - DAVID WARNER PUSHPA

David Warner 'Pushpa': ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर डेविड वॉर्नर ने सोशल मीडिया पर अपना नया एड शेयर किया है, जिसमें वह अल्लू अर्जुन स्टारर 'पुष्पा' का एक्शन करते दिख रहे है. क्रिकेटर के एक्शन पर अल्लू अर्जुन का रिएक्शन भी आया है. देखें वीडियो...

David Warner-Allu Arjun
डेविड वॉर्नर-अल्लू अर्जुन (फाइल फोटो) (ANI-IANS)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 11, 2024, 1:51 PM IST

हैदराबाद: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेविड वॉर्नर ने एक नए विज्ञापन में साउथ एक्टर अल्लू अर्जुन की एक्टिंग करते हुए को दिखाया है. उन्होंने विज्ञापन के लिए 'पुष्पा' सीरीज से अल्लू अर्जुन के फेमस किरदार 'पुष्पाराज' की भूमिका निभाई है. उन्होंने इसकी झलक सोशल मीडिया पर भी साझा किया है, जिसपर 'पुष्पाराज' की प्रतिक्रिया भी आई है.

डेविड ने सोमवार, 10 जून को अपने इंस्टाग्राम पर विज्ञापन का वीडियो साझा किया. इस विज्ञापन पर अल्लू अर्जुन ने प्रतिक्रिया दी. क्लिप में, क्रिकेटर को भारत के फर्स्ट मेट्रेस टेंपरेचर कंट्रोलर का एड करते देखा जा सकता है. विज्ञापन में वार्नर 'पुष्पा राज' के प्रतिष्ठित हाथ के इशारे को करते हुए दिखाई देते हैं. वीडियो साझा करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा है, 'डेविड नाम सुनकर टूरिस्ट समझे क्या, दोस्त? फायर है मैं.'

'पुष्पा-2' एक्टर अल्लू अर्जुन ने वीडियो पर प्रतिक्रिया दी है. कमेंट सेक्शन में उन्होंने रिएक्ट करते हुए डेविड वॉर्नर को धन्यवाद दिया है. उन्होंने फनी स्माइली, फायर और थम्स-अप इमोजी के साथ अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है. बता दें कि कुछ समय पहले डेविड वार्नर आगामी फिल्म 'पुष्पा: द रूल' के हाल ही में रिलीज हुए 'पुष्पा पुष्पा' गाने से इंप्रेस हुए थे. उन्हें अल्लू अर्जुन का डांस काफी पसंद आया.

'पुष्पा' के फैन डेविड वॉर्नर
डेविड वार्नर हमेशा से ही 'पुष्पा' के फैन रहे हैं. मैदान पर अल्लू अर्जुन के 'ठगड़े ले' की नकल करने से लेकर 'श्रीवल्ली' के हुक स्टेप को रिक्रिएट करने तक, वार्नर ने कई बार अल्लू अर्जुन के लिए अपनी प्रशंसा व्यक्त की है.

इस दिन रिलीज होगी 'पुष्पा: द रूल'
सुकुमार की निर्देशित 'पुष्पा: द रूल' में अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल मुख्य भूमिका में हैं. यह फिल्म स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 15 अगस्त, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details