दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

अल्लू अर्जुन ने मेगास्टार फूफा चिरंजीवी को पद्म विभूषण मिलने पर दी बधाई, बोले- गर्व से सिर ऊंचा हो गया - Allu Arjun - ALLU ARJUN

Allu Arjun congrats Megastar Chiranjeevi : मेगास्टार चिरंजीवी को पद्म भूषण सम्मान से नवाजा गया है. ऐसे में मेगास्टार को बधाईयों का तांता लगा है और चिरंजीवी की वाइफ सुरेखा के स्टार भतीजे अल्लू अर्जुन ने फूफा को बधाई भेजी है.

Chiranjeevi
अल्लू अर्जुन (alwaysramcharan-Instagram)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 10, 2024, 1:36 PM IST

Updated : May 10, 2024, 1:45 PM IST

हैदराबाद : मेगास्टार चिरंजीवी को देश के दूसरे सबसे सर्वोच्च सम्मान पद्म भूषण से बीती 9 मई को नवाजा गया है. इस पर साउथ सुपरस्टार को देशभर के फैंस से बधाईयां मिल रही हैं. वहीं, मेगास्टार की फैमिली की खुशी सातवें आसमान पर हैं. चिरंजीवी के स्टार बेटे राम चरण समेत घर के हर सदस्य ने इस पर खुशी जाहिर करते हुए उन्हें दिल से बधाई दी है. चिरंजीवी ने फैंस और परिवार से मिले इस अपार प्यार के लिए सभी का धन्यवाद किया है. अब साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ने अपने स्टार फूफा चिरंजीवी को पद्म विभूषण मिलने पर खुशी जाहिर की है और उन्हें दिल से बधाई दी है.

अल्लू अर्जुन (Allu Arjun - Instagram)

अल्लू अर्जुन ने स्टार फूफा को दी बधाई

अल्लू अर्जुन ने अपनी इंस्टास्टोरी पर एक पोस्ट शेयर कर उन्हें बधाई दी है. पुष्पा स्टार ने लिखा है, पद्म विभूषण से सम्मानित होने पर चिरंजीवी जी को मेरी दिल से बधाई, यह पल हम सभी के लिए एक गर्व का पल है और हमें गर्वित करने के लिए आपका धन्यवाद'.

बता दें, बीती 26 जनवरी 2024 को पद्म विभूषण सम्मान के लिए चिरंजीवी समेत अलग-अलग क्षेत्रों से कई हस्तियों के नाम का एलान हुआ था, जिसमें इंडियन सिनेमा की दिग्गज अभिनेत्री वैजयंती माला को भी इस सम्मान से नवाजा गया है.

अल्लू अर्जुन का वर्कफ्रंट

बता दें, अल्लू अर्जुन अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म पुष्पा 2 दू रूल से चर्चा में हैं, जो आगामी 15 अगस्त 2024 को रिलीज होने जा रही है. फिल्म का टीजर और पहला गाना पुष्पा-पुष्पा ने फैंस को और भी ज्यादा एक्साइटेड कर दिया है.

ये भी पढे़ं : पद्म विभूषण मिलने पर फैमिली ने चिरंजीवी पर लुटाया प्यार, मेगास्टार ने सभी का जताया आभार - Padma Vibhushan Chiranjeevi

Last Updated : May 10, 2024, 1:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details