मुंबई: रणबीर कपूर-आलिया भट्ट की बेटी राहा को पिछले साल पहली बार मीडिया से रुबरु करवाया गया था. इस क्रिसमस पर राहा पहले ही मीडिया की फेवरेट बन चुकी है और राहा भी अब पैपराजी के साथ खुशी से तस्वीरें खिंचवाती हैं. अब आज क्रिसमस के मौके पर रणबीर और आलिया के साथ राहा को स्पॉट किया गया. जिसकी क्यूट वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.
राहा ने पैप्स को विश किया मैरी क्रिसमस
जैसे ही राहा ने पैप्स को देखा उसने मुस्कुराकर हाय कहा और उन्हें मैरी क्रिसमस विश किया. जिसके बाद आलिया और रणबीर भी मुस्कुरा दिए और पैप्स ने भी राहा को विश बैक किया. वहीं राहा ने पैप्स को फ्लाइंग किस भी दिया जिस पर पैपराजी ने भी राहा को विश किया. सबसे ज्यादा क्यूट गैस्चर राहा का फ्लाइंग किया था जिसे देखकर फैंस सोशल मीडिया पर राहा के लिए खूब सारा प्यार भेज रहे हैं.
रणबीर की गोद में राहा