मुंबई: बॉलीवुड की 'गंगूबाई' आलिया भट्ट इस साल मेट गाला में शामिल होने के लिए तैयार हैं. वे 2024 का हिस्सा बनने वाले कुछ चुनिंदा भारतीय सेलेब्स में से एक होंगी. यह दूसरी बार है, जब राजी एक्ट्रेस मेल गाला में अपने ग्लैमरस अवतार का जलवा बिखेरेंगी. उनको न्यूयॉर्क के लिए रवाना होते समय मुंबई के कलिना एयरपोर्ट पर देखा गया.
पैपराजी ने आलिया भट्ट का लेटे वीडियो शेयर किया है. एक्ट्रेस को कल रात (4 मई) मुंबई के कलिना एयरपोर्ट से न्यूयॉर्क जाते समय जाते समय कैमरे में कैद किया गया था. उन्होंने व्हाइट कलर का हुडी पहन रखा था. वहीं अपने बालों को पोनी स्टाइल में बाधा था. उनके डिजाइनर के बारे में अभी तक ज्यादा जानकारी नहीं है.
आलिया भट्ट ने 2023 में मेट गाला में डेब्यू किया. पिछले साल मेट गाला का थीम - 'कार्ल लेगरफेल्ड: ए लाइन ऑफ ब्यूटी' था. इसी थीम को देखते हुए एक्ट्रेस ने प्रबल गुरुंग के डिजाइन किए गए खूबसूरत गाउन को चुना था. उनके पूरे गाउन को मोतियों से सजाया गया था.