दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 2024: 'मेरी लिटिल वुमन...', आलिया भट्ट ने खास अंदाज में फैंस को दी शुभकामनाएं - Happy International Women Day 2024

International Women's Day 2024: आलिया भट्ट ने आज 8 मार्च को अपने फैंस को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं दी है. उन्होंने इसके लिए सोशल मीडिया पर एक प्यारी तस्वीर भी शेयर की है.

Alia Bhatt
(फोटो-इंस्टाग्राम)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 8, 2024, 12:55 PM IST

मुंबई: दुनियाभर में आज, 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जा रहा है. इस खास दिन का असर बॉलीवुड गलियारों में भी देखने को मिल रहा है. हाल ही में बॉलीवुड की खूबसूरत यंग एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने अपने फैंस पर प्यार बरसाते हुए उन्हें अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं भी हैं. इसके लिए उन्होंने सोशल मीडिया का सहारा लिया है.

शुक्रवार को आलिया भट्ट ने ऑफिशियल इंस्टाग्राम एक तस्वीर शेयर की, जिसके कैप्शन में लिखा है, 'मेरी छोटी औरत ने इसे मेरे लिए बनाया है और मैं इसे आप सभी के साथ साझा करती हूं. महिलाओं को महिला दिवस की शुभकामनाएं. आज और अपने शेष जीवन के हर दिन का जश्न मनाने के लिए एक मिनट का समय निकालें.' तस्वीर में आलिया अपने हाथ में एक लाल दिल सॉफ्ट टॉय के साथ दिख रहे हैं.

अनंत अंबानी और राधिका की प्री-वेडिंग से लौटने के बाद आलिया भट्ट ने राहा संग अपनी पहली तस्वीर शेयर की है. तस्वीर में 'राजी' एक्ट्रेस अपनी लिटिल प्रिंसेस राहा कपूर को गोद में लिए हुए हैं. प्रिंटेड को-ऑर्ड ड्रेस पहने हुए, मां और बेटी बेहद खूबसूरत लग रही हैं. आलिया ने अपने मेकअप को लाइट रखा है और खुद को ग्रीन ईयररिंग्स से सजाया, जिससे उनकी सुंदरता निखर के सामने आ रही हैं.

वर्क फ्रंट
आलिया भट्ट एक स्टैंडअलोन वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स फिल्म में दिखाई देंगी. अफवाह है कि आलिया प्रोडक्शन हाउस के स्पाई यूनिवर्स में अपनी शुरुआत करेंगी, जिसमें 'टाइगर' और 'पठान' जैसी फिल्में शामिल हैं. उनकी स्टैंडअलोन स्पाई फिल्म की खबर की पुष्टि यशराज फिल्म्स के सीईओ अक्षय विधानी ने फिक्की फ्रेम्स इवेंट के दौरान की थी.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details