मुंबई :बॉलीवुड के दो एक्शन एक्टर अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ इस ईद बॉक्स ऑफिस पर अपने फैंस के लिए 'बडे़ मियां छोटे मियां' का एक्शन डोज ला रहे हैं. फिल्म अप्रैल 2024 में रिलीज होगी. इससे पहले 'बडे़ मियां छोटे मियां' स्टार्स फिल्म की प्रमोशन में जुटे हैं. अक्षय और टाइगर दिल्ली से लखनऊ अपनी फिल्म का प्रचार कर चुके हैं और इस बीच ये दोनों इतनी मस्ती कर रहे हैं कि फैंस को खूब मजा आ रहा है. अब 'बडे़ मियां छोटे मियां' की इस एक्शन जोड़ी का एक और मजेदार वीडियो सामने आया है.
अक्षय कुमार का पूरा हुआ बदला
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि पहले अक्षय कुमार एक्टर टाइगर श्रॉफ की गोद में उछलकर बैठते हैं और फिर जब गोद में टाइगर की बैठने की बारी आती है तो अक्षय कुमार हट जाते हैं. इस तरह अक्षय कुमार ने टाइगर से अपनी पिछली हार का बदला ले लिया है. बता दें, पहले अक्षय और टाइगर ने स्विमिंग कॉम्पिटिशन किया था, जिसमें टाइगर ने चीटिंग कर जीत हासिल की थी.