WATCH: विदेश में शूटिंग कर रहे अक्षय-टाइगर ने लगाए जय श्रीराम के नारे, देखें वायरल वीडियो - अक्षय कुमार राम मंदिर
Akshay Tiger Celebrating Ram Mandir: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ का जॉर्डन से 'बड़े मियां छोटे मियां' के सेट से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों स्टार्स टीम के साथ 'श्रीराम' के नारे पर झूमते दिख रहे हैं. देखें वीडियो...
मुंबई: अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' की शूटिंग के लिए जॉर्डन में है. इसी बीच फिल्म के सेट से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में अक्षय और टाइगर अपनी टीम के साथ 'श्रीराम' के नारे पर झूमते दिख रहे हैं. राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के मौके पर वायरल हो रहा यह वीडियो फैंस को काफी पसंद आ रहा है.
एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ के फैंस उनका वीडियो शेयर किया है. यह वीडियो जॉर्डन में 'बड़े मियां छोटे मियां ' की शूटिंग के दौरान शूट किया गया है. इस वीडियो में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ 'जय श्रीराम' के नारे लगाते हुए दिख रहे हैं. इस नारे पर स्टार्स के साथ पूरी टीम झूमती दिख रही हैं.
अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया था. हालांकि किसी वजह से दोनों स्टार्स इस समारोह में शामिल नहीं हो पाए. लेकिन दोनों ने एक वीडियो के जरिए राम भक्तों को इस दिन के लिए शुभकामनाएं और बधाइयां साझा की है.
अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ ने इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट किया है और कैप्शन में लिखा है, 'श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के पावन दिन पर आप सब को अनेक शुभकामनाएं. जय श्री राम'. वीडियो में दोनों स्टार्स को अपने फैंस और राम भक्तों को राम लला के प्राण प्रतिष्ठा की शुभकामनाएं देते हुए देखा जा सकता है. इस पोस्ट के जरिए उनके फैंस ने भी उन्हें शुभकामनाएं दी है. साथ ही कमेंट सेक्शन को जय श्रीराम के नाम से भर दिया है.