दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

शाहरुख-आमिर के बच्चों की तरह एक्टर नहीं बनना चाहते अक्षय कुमार के बेटे, 21 उम्र में लंदन में कर रहे ये काम - Akshay Kumar Son - AKSHAY KUMAR SON

Akshay Kumar Son Aarav : अक्षय कुमार के बेटे शाहरुख खान समेत कई बॉलीवुड स्टार्स के बच्चों की तरह एक्टर नहीं बनना चाहते हैं. आरव 21 साल की उम्र में लंदन में क्या कर रहे हैं यहां जानें.

Akshay Kumar
बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar - Instagram)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 21, 2024, 3:16 PM IST

मुंबई :बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार अमीर और सक्सेसफुल एक्टर्स में से एक हैं. अक्षय कुमार बॉलीवुड में साल में सबसे ज्यादा फिल्में करने वाले स्टार्स हैं. अक्षय हमेशा शूटिंग में ही बिजी रहते हैं. वहीं, जब शूटिंग से थोड़ा बहुत टाइम मिलता है तो एक्टर अपनी फैमिली को समय देना नहीं भूलते हैं. फिल्म बड़े मियां छोटे मियां के फ्लॉप होने के बाद अक्षय कुमार अब अपनी कोर्ट रूम ड्रामा फिल्म जॉली एलएलबी 3 की शूटिंग में बिजी हैं. इस बीच एक शो में अक्षय कुमार ने अपने बेटे आरव भाटिया के बारे में चौंकाने वाली बातें की हैं.

अक्षय कुमार के बेटे आरव भाटिया का सपना शाहरुख खान, आमिर खान और सैफ अली खान के बेटे की तरह एक्टर बनने का नहीं है. अक्षय ने बताया कि उनका बेटा बहुत सिंपल है और अक्षय नहीं चाहते कि उनका बेटा विदेश जाए. इस बात का खुलासा अक्षय कुमार ने क्रिकेटर शिखर धवन के नए टॉक शो धवन करेंगे में किया है.

15 साल की उम्र में छोड़ा घर

अक्षय ने इस शो में बताया है कि उनके बेटे ने 15 साल की उम्र में घर छोड़ दिया और वह लंदन में पढ़ाई कर रहे हैं. अक्षय ने बताया, मेरा बेटा आरव थोड़ा अलग है, उसे पढ़ने का शौक है और अलग रहना उसको पसंद है, आरव बाहर रहकर पढ़ाई कर रहा है और यह उसका फैसला है, हालांकि मैं नहीं चाहता था,लेकिन मैं उसे नहीं रोक पाया, वह बॉलीवुड में भी नहीं आना चाहता है.

सेकंड हैंड कपड़ों में कर रहा गुजारा

अक्षय कुमार ने बताया है, मेरा बेटा लंदन में रहते हुए अपने कपडे़ खुद धोता है, खाना भी खुद बनाता है, बर्तन भी खुद धोता है, और तो और वह महंगे कपड़े नहीं बल्कि सेकंड हैंड स्टोर पर जाकर कपड़े खरीदता है, क्योंकि उसे पैसों की बर्बादी पसंद नहीं है.

बता दें, यहां बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान, सैफ अली खान, आमिर खान के बच्चे अपने बॉलीवुड डेब्यू की तैयारी कर रहे हैं. सैफ के बेटे इब्राहिम अली खान, शाहरुख खान के बच्चे सुहाना खान और आर्यन खान, आमिर खान के बेटे जुनैद खान बहुत जल्द सिल्वर स्क्रीन पर नजर आने वाले हैं.

ये भी पढ़ें :

पत्नी ट्विंकल खन्ना के आगे खुद को 'गधा' मानते हैं अक्षय कुमार, बोले- वह ज्यादा दिमाग वाली हैं - Akshay Kumar


संजय दत्त ने 15 दिन शूट करने के बाद छोड़ी 'वेलकम 3', अक्षय कुमार को बताई ये वजह - Sanjay Dutt Welcome To The Jungle


ABOUT THE AUTHOR

...view details