मुंबई :बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार अमीर और सक्सेसफुल एक्टर्स में से एक हैं. अक्षय कुमार बॉलीवुड में साल में सबसे ज्यादा फिल्में करने वाले स्टार्स हैं. अक्षय हमेशा शूटिंग में ही बिजी रहते हैं. वहीं, जब शूटिंग से थोड़ा बहुत टाइम मिलता है तो एक्टर अपनी फैमिली को समय देना नहीं भूलते हैं. फिल्म बड़े मियां छोटे मियां के फ्लॉप होने के बाद अक्षय कुमार अब अपनी कोर्ट रूम ड्रामा फिल्म जॉली एलएलबी 3 की शूटिंग में बिजी हैं. इस बीच एक शो में अक्षय कुमार ने अपने बेटे आरव भाटिया के बारे में चौंकाने वाली बातें की हैं.
अक्षय कुमार के बेटे आरव भाटिया का सपना शाहरुख खान, आमिर खान और सैफ अली खान के बेटे की तरह एक्टर बनने का नहीं है. अक्षय ने बताया कि उनका बेटा बहुत सिंपल है और अक्षय नहीं चाहते कि उनका बेटा विदेश जाए. इस बात का खुलासा अक्षय कुमार ने क्रिकेटर शिखर धवन के नए टॉक शो धवन करेंगे में किया है.
15 साल की उम्र में छोड़ा घर
अक्षय ने इस शो में बताया है कि उनके बेटे ने 15 साल की उम्र में घर छोड़ दिया और वह लंदन में पढ़ाई कर रहे हैं. अक्षय ने बताया, मेरा बेटा आरव थोड़ा अलग है, उसे पढ़ने का शौक है और अलग रहना उसको पसंद है, आरव बाहर रहकर पढ़ाई कर रहा है और यह उसका फैसला है, हालांकि मैं नहीं चाहता था,लेकिन मैं उसे नहीं रोक पाया, वह बॉलीवुड में भी नहीं आना चाहता है.
सेकंड हैंड कपड़ों में कर रहा गुजारा