दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

IPL टीम SRH के इस क्रिकेटर के बर्थडे बैश में दिखा ये साउथ सुपरस्टार, खुद खिलाया केक, वायरल हुईं तस्वीरें - Ajith Kumar - AJITH KUMAR

Ajith Kumar Celebrated SRH Player B'day: साउथ के सुपरस्टार अजित कुमार ने भारतीय क्रिकेटर और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ी थंगारासु नटराजन का जन्मदिन मनाया. बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की गई हैं.

Natarajan Thangarasu Ajith Kumar
(फाइल फोटो- इंस्टाग्राम)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 4, 2024, 12:44 PM IST

हैदराबाद: तमिल सुपरस्टार अजित कुमार ने हाल ही में भारतीय क्रिकेटर और सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज थंगारासु नटराजन का जन्मदिन मनाया. टी. नटराजन का आज, 4 अप्रैल को अपना 33वां जन्मदिन मना रहे हैं. क्रिकेटर ने अपना जन्मदिन हैदराबाद में तमिल सुपरस्टार और अन्य दोस्तों के साथ मनाया है. बर्थडे सेलिब्रेशन की कुछ खास तस्वीरें सामने आई है, जिसमें अजित नटराजन को केक खिलाते और उनके साथ फोटो खिंचवाते नजर आ रहे हैं.

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री ट्रैकर रमेश बाला ने अपने ऑफिशियल एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर क्रिकेटर के बर्थडे पार्टी की कुछ तस्वीरें शेयर की है. तस्वीर में अजित कुमार को बर्थडे बॉय को केक खिलाते हुए देखा जा सकता है. वहीं दूसरी तस्वीर में नटराजन भी सुपरस्टार को केक खिलाते हुए कैमरे में कैद हुए हैं. जबकि आखिरी तस्वीर में दोनों को कैमरे के लिए पोज देते हुए देखा जा सकता है.

बर्थडे पार्टी के लिए अजित कुमार ने अपना लुक कैजुअल रखा. वे पार्टी में व्हाइट शर्ट और ब्लू डेनिम में दिखें. वहीं, बर्थडे बॉय के लुक की बात करें तो उन्होंने भी व्हाइट टी-शर्ट और ब्लू जींस कैरी किया था. दोनों स्टार कैजुअल लुक में काफी हैंडसम लग रहे थे.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वायरल तस्वीरें नटराजन के जन्मदिन पर क्लिक की गई थी. लेकिन ये तस्वीरें नटराजन और अजित की ओर से साझा की नहीं गई है. इन वायरल तस्वीरों को अजित के कई फैन पेज ने भी पोस्ट किए हैं. फिलहाल ईटीवी भारत इन वायरल तस्वीरों की पुष्टि नहीं करता है. वर्कफ्रंट की बात करें तो अजित कुमार फिलहाल काम से छुट्टी पर हैं.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details