हैदराबाद: तमिल सुपरस्टार अजित कुमार ने हाल ही में भारतीय क्रिकेटर और सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज थंगारासु नटराजन का जन्मदिन मनाया. टी. नटराजन का आज, 4 अप्रैल को अपना 33वां जन्मदिन मना रहे हैं. क्रिकेटर ने अपना जन्मदिन हैदराबाद में तमिल सुपरस्टार और अन्य दोस्तों के साथ मनाया है. बर्थडे सेलिब्रेशन की कुछ खास तस्वीरें सामने आई है, जिसमें अजित नटराजन को केक खिलाते और उनके साथ फोटो खिंचवाते नजर आ रहे हैं.
एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री ट्रैकर रमेश बाला ने अपने ऑफिशियल एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर क्रिकेटर के बर्थडे पार्टी की कुछ तस्वीरें शेयर की है. तस्वीर में अजित कुमार को बर्थडे बॉय को केक खिलाते हुए देखा जा सकता है. वहीं दूसरी तस्वीर में नटराजन भी सुपरस्टार को केक खिलाते हुए कैमरे में कैद हुए हैं. जबकि आखिरी तस्वीर में दोनों को कैमरे के लिए पोज देते हुए देखा जा सकता है.